scriptHigh Court seeks reply from KTUJM registrar on illegal continuing post | केटीयू के कुलसचिव पर नियम विरुद्ध पद पर बने रहने का आरोप, High Court ने दो हफ्ते के भीतर मांगा जवाब | Patrika News

केटीयू के कुलसचिव पर नियम विरुद्ध पद पर बने रहने का आरोप, High Court ने दो हफ्ते के भीतर मांगा जवाब

locationरायपुरPublished: Feb 04, 2023 07:15:01 pm

Submitted by:

Dinesh Yadu

KTUJM Raipur: याचिका में बताया गया है कि सेवावृद्धि-नियम के अनुसार विश्वविद्यालय में सेवावृद्धि की शक्तियां राज्य सरकार, विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद और कुलपति को भी नहीं हैं। इस विषय पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने उच्च शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

केटीयू के कुलसचिव पर नियम विरुद्ध पद पर बने रहने का आरोप, High Court ने दो हफ्ते के भीतर मांगा जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ का कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Kushabhau Thakre Journalism and Mass Communication University) हमेशा विवादों के केंद्र में रहा है। नियुक्तियों और अनियमितताओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाला विश्वविद्यालय इस बार कुलसचिव की कुर्सी को लेकर विवादों में है। नियमों को ताक पर रख कर 60 साल की आयु पूरी होने के बाद भी डॉ. आनंद शंकर बहादुर रजिस्ट्रार पद पर जमे हुए हैं। जबकि, कार्य परिषद और राज्य शासन को भी उन्हें सेवावृद्धि देने का अधिकार नहीं है। इस मामले में सीनियर प्रोफेसर की याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन और कुलपति को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.