scriptहिंदी लेखकों और पाठकों का मंच है “कलम रायपुर”, लंदन में भी सुनने को जुटते हैं हिंदीप्रेमी | Hindi Diwas Special : Hindi Lovers come from London to listen | Patrika News

हिंदी लेखकों और पाठकों का मंच है “कलम रायपुर”, लंदन में भी सुनने को जुटते हैं हिंदीप्रेमी

locationरायपुरPublished: Sep 14, 2018 07:32:23 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

हिंदी एक समृद्ध भाषा है। इसने हर भाषाओं को खुद में समाहित किया है।

hindi diwas

हिंदी लेखकों और पाठकों का मंच है “कलम रायपुर”, लंदन में भी सुनने को जुटते हैं हिंदीप्रेमी

ताबीर हुसैन @रायपुर. हिंदी एक समृद्ध भाषा है। इसने हर भाषाओं को खुद में समाहित किया है। स्कूलों, सरकारी संस्थानों में हिंदी सप्ताह और हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। लेकिन बात यही आती है कि आखिर हिंदी दिवस मनाने की जरूरत क्यों पड़ी। दरअसल 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो