रायपुरPublished: Nov 08, 2022 10:17:31 pm
CG Desk
- हिंदुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सिखों ने गाई गुरुबाणी, जैन संतों ने किया विहार.
कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार को मनाई गई। यह दिन हिंदू, सिख और जैन, तीनों धर्मों के लिए खास रहा। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक हिंदुओं ने जहां इस दिन नदी-तालाबों में पुण्य स्नान किया। वहीं सिखों ने पहले गुरु नानकदेव की जयंती पर गुरुबाणी और कीर्तन में दिन बिताया। इधर, एक स्थान पर पिछले चार महीने से ध्यान-साधना कर रहे जैन संतों ने भी इस मौके पर अलग-अलग स्थानों के लिए विहार किया।