जिला स्तरीय मैराथन में उदयपुर के हीरालाल और मानमती ने मारी बाजी
पुरुष वर्ग के लिए 20 किमी और महिला वर्ग के लिए 10 किमी दूरी निर्धारित थी

अंबिकापुर. खेल व युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय मैराथन के पुरुष वर्ग में उदयपुर के हीरालाल व महिला वर्ग में मानमती ने बाजी मार ली। मैराथन दौड़ मैनपाट के शैला रिसोर्ट से सरभंजा तक पुरुषों के लिए 20 किमी तथा महिलाओं के लिए 10 किमी की दूरी निर्धारित की गई थी। मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में उदयपुर के हीरा लाल पैंकरा तथा महिला वर्ग में उदयपुर के ही मानमती ने प्रथम स्थान हासिल किया है। पुरुष वर्ग में मैनपाट के विजय कुमार यादव द्वितीय, अंबिकापुर के नरेश कुमार तृतीय, मनोज कुमार चतुर्थ, मनोज ठाकुर पांचवें स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में अंबिकापुर की जयमनी खाखा द्वितीय, बतौली की प्रेमशिला लकड़ा तृतीय, उदयपुर की फूलमति चतुर्थ एवं मैनपाट की ऋतु यादव पांचवें स्थान पर रहीं। प्रथम स्थान प्राप्त धावक एवं धाविका को 5000 रुपए, द्वितीय स्थान को 2500 रुपए, तृतीय स्थान को 1500 रुपए, चतुर्थ स्थान को 1000 रुपए, पांचवें स्थान को 500 तथा छठवें से लेकर दसवें स्थान वालों को 250 रुपए की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत मैनपाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक ओपी शर्मा, सहायक संचालक देवेन्द्र सिन्हा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तजमुल हसन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मोदी सरकार की GST Lottery Scheme आपको बना देगी करोड़पति!
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज