scriptHit and run cases in raipur district many accidents daily in cg | हिट एंड रन में रायपुर जिला प्रदेश में सबसे आगे, राज्य में रोजाना हो रही दो से तीन घटनाएं | Patrika News

हिट एंड रन में रायपुर जिला प्रदेश में सबसे आगे, राज्य में रोजाना हो रही दो से तीन घटनाएं

locationरायपुरPublished: Dec 11, 2022 08:38:46 pm

Submitted by:

CG Desk

दूसरे स्थान पर बिलासपुर में 66 और तीसरे स्थान पर रायगढ़ जिले में 53 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जबकि नारायणपुर में सबसे कम 3 और नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंतागढ़ चौकी, सक्ती और मनेन्द्रगढ़-चिरीमिरी-भरतपुर में हिट एंड रन का एक भी प्रकरण नहीं हुआ।

hit_and_run.jpg

रायपुर . राज्य में सडक़ हादसों के साथ ही रायपुर जिला हिट एंड रन के मामले में सबसे आगे है। पिछले 11 महीनों में कुल 860 प्रकरण पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 130 प्रकरण रायपुर जिले के शामिल हैं। वहीं दूसरे स्थान पर बिलासपुर में 66 और तीसरे स्थान पर रायगढ़ जिले में 53 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जबकि नारायणपुर में सबसे कम 3 और नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंतागढ़ चौकी, सक्ती और मनेन्द्रगढ़-चिरीमिरी-भरतपुर में हिट एंड रन का एक भी प्रकरण नहीं हुआ। राज्य पुलिस का कहना है कि ठोकर मारकर फरार होने और समय पर उपचार नहीं मिल पाने के कारण 860 प्रकरण में 897 लोगों की मौत और 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया। बता दें कि राज्य में पिछले 11 महीनों में सडक़ हादसों में 10057 में करीब 5000 लोगों की मौत और 10500 से ज्यादा घायल हुए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.