script

Holi Special Trains: होली में घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, तुरंत कराएं रिजर्वेशन

locationरायपुरPublished: Feb 27, 2020 09:05:16 pm

Submitted by:

CG Desk

Holi Special Trains: होली के त्यौहार पर स्पेशल ट्रेन की सुविधा, दुर्ग पटना दुर्ग होली एक्सप्रेस की भी सुविधा।

 होली के त्यौहार पर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

होली के त्यौहार पर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

रायपुर। होली के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से बचने और यात्रियों की सुविधा के लिए होली के दौरान रायपुर, बिलासपुर,चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो सिटी समेत कई शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

आइए जानते हैं, कहां से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
होली के त्यौहार को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग -पटना -दुर्ग के बीच 08295/ 08296 दुर्ग- पटना -दुर्ग होली एक्सप्रेस 1 फेरे के लिए चलाई जा रही है । यह गाड़ी 08295 दुर्ग से दिनांक 8 मार्च 2020 रविवार को 16:00 बजे रवाना होगी एवं 09 मार्च सोमवार को 11:45 बजे पटना पहुंचेगी । यह गाड़ी रायपुर से 17:00 बजे बिलासपुर से 19:10 बजे पटना के लिए रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 08296 पटना- दुर्ग होली एक्सप्रेस पटना से बुधवार दिनांक 11 मार्च 2020 को 12:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 मार्च गुरुवार को 10:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह गाड़ी रायपुर, बिलासपुर,चांपा, रायगढ़ झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो सिटी, गया होते हुए पटना पहुंचेगी ।

Click & Read More Chhattisgarh News.

ट्रेंडिंग वीडियो