scriptत्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश | Holiday will be on polling day for election of three-tier panchayats | Patrika News

त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश

locationरायपुरPublished: Jan 16, 2020 07:37:21 pm

Submitted by:

lalit sahu

राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए विभिन्न पंचायतों के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में 28 जनवरी, 31 जनवरी और 3 फरवरी को मतदान दिवस निर्धारित किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश

त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश

रायपुर. राज्य शासन ने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन 2019-20 के लिए मतदान दिवस पर संबंधित क्षेत्रों के शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में अधिकारी-कर्मचारी के लिए निर्धारित निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने के लिए मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए विभिन्न पंचायतों के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में 28 जनवरी, 31 जनवरी और 3 फरवरी को मतदान दिवस निर्धारित किया गया है।
प्रदेश में पहली बार जेल में रहकर विचाराधीन बंदी लड़ रहा है सरपंच का चुनाव

पार्षद निर्वाचन के लिए मतदान दिवस पर दोरनापाल में अवकाश
राज्य शासन ने प्रदेश के सुकमा जिले के अंतर्गत दोरनापाल नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद पद के निर्वाचन के लिए मतदान दिवस 21 जनवरी 2020 दिन मंगलवार को निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी को मतदान करने के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

मुंगेली : प्रत्येक चरण के मतदान समाप्ति के दो दिन पूर्व से लेकर मतदान एवं मतगणना समाप्ति तिथि तक अर्थात तीन दिन शराब दुकानें रहेगी बंद
मुंगेली में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले में तीन चरणों में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। इसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निर्वाचन क्षेत्रों में एवं निर्वाचन क्षेत्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल क्लब आदि में प्रत्येक चरण के मतदान समाप्ति के 02 दिन पूर्व से लेकर मतदान एवं मतगणना समाप्ति तिथि तक अर्थात कुल 03 दिन शराब दुकानें बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। विकासखण्ड मुंगेली में प्रथम चरण का मतदान 28 जनवरी को संपन्न होगा। इसके पूर्व 26 जनवरी से 28 जनवरी तक देशी मदिरा दुकान कंतेली, विदेशी मदिरा दुकान जरहागांव, देशी, विदेशी मदिरा दुकान मुंगेली, देशी, विदेशी मदिरा दुकान दाऊपारा बंद रहेगी। इसी तरह विकासखण्ड पथरिया में द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी को संपन्न होगा। इसके पूर्व 29 जनवरी से 31 जनवरी तक मेसर्स भाटिया वाईन मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ग्राम धूमा, देशी, विदेशी मदिरा दुकान सरगांव, देशी, विदेशी मदिरा दुकान पथरिया बंद रहेगी। इसी क्रम में विकासखण्ड लोरमी में तृतीय चरण का मतदान 3 फरवरी को संपन्न होगा। इसके पूर्व 1 फरवरी से 3 फरवरी तक देशी मदिरा दुकान गोडख़ाम्ही, विदेशी मदिरा दुकान अखरार, देशी मदिरा दुकान डिंडौरी और देशी, विदेशी मदिरा दुकान लोरमी बंद रहेंगी। कलेक्टर डॉ. भुरे ने आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को शुष्क दिवस का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो