एक सप्ताह से नहीं मिला स्थायी ठिकाना
चंद्रशेखर नगर निवासी भानूदास मानिकपुरी ने बताया कि हम पिछले 15 वर्षो से वहां रहते थे। रेलवे ने बिना सूचना के मकान तोड़ दिया। अब व्यवस्थापन को लेकर हम जनप्रतिनिधि और निगम के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं । पिछले १७ फरवरी से मंडी में हम लोग छोटे बच्चों को लेकर रह रहे है। हमें दो दिन में मकान देने का आश्वसन देने के बाद एक सप्ताह के बाद भी मकान नही मिला है। काम धंधा भी नहीं है।
चंद्रशेखर नगर निवासी भानूदास मानिकपुरी ने बताया कि हम पिछले 15 वर्षो से वहां रहते थे। रेलवे ने बिना सूचना के मकान तोड़ दिया। अब व्यवस्थापन को लेकर हम जनप्रतिनिधि और निगम के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं । पिछले १७ फरवरी से मंडी में हम लोग छोटे बच्चों को लेकर रह रहे है। हमें दो दिन में मकान देने का आश्वसन देने के बाद एक सप्ताह के बाद भी मकान नही मिला है। काम धंधा भी नहीं है।
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/3v5ffOf पत्नी को ये बच्चे मेरे नहीं है, कहने वाले पति महिला आयोग के सामने मानी गलती
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/36j7JoF निगम क्षेत्र में आने के बाद भी कचना के लोगों को सुविधा नहीं
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/36j7JoF निगम क्षेत्र में आने के बाद भी कचना के लोगों को सुविधा नहीं
मच्छर व गंदगी की भरमार प्रभावित संतोषी निषाद ने कहा करीब ६ वर्षों से रेलवे किनारे घर बनाकर रह रहे थे। अचानक हमारा मकान तोड़ दिया गया। प्रशासन ने हमें मंडी में बसा तो दिया है, लेकिन यहा पर मच्छर, गंदगी सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। टैंकर के पानी को पीने के साथ नहाने व बर्तन साफ करने में भी उपयोग कर रहे हैं।
सिर्फ आश्वासन दे रहे केजा मानिकपुरी ने कहा हमें यहा लाकर छोड़ तो दिया है, लेकिन शौचालय तक की व्यवस्था नही किया गया है। हमें शौच के लिए दूर खुले मैदान में जाना पड़ता है। हमारे घर के मुखिया दिनभर मकान के खोजबीन में दिनभर कॉलोनी के चक्कर काट रहे हैं। हमसे मिलने विधायक और पार्षद आते है, पर आश्वसन देकर चले जाते है।
हम इतना पैसा कहां से लाकर दें?
हम इतना पैसा कहां से लाकर दें?

यह भी पढ़ें : https://bit.ly/3h7UedN उधारी का पैसा चुकाने से बचने के लिए कर दी महिला आयोग में शिकायत
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/3p1xMYd हिजाब का विवाद सरकार के पास, चाहे तो संसद में कानून बना दे : संत रितेश्वर महाराज
यह भी पढ़ें : https://bit.ly/3p1xMYd हिजाब का विवाद सरकार के पास, चाहे तो संसद में कानून बना दे : संत रितेश्वर महाराज
स्थानीय पार्षद व जोन तीन अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू (Councilor and Zone Three President Dr. Pramod Sahu) ने हमने लोगों के व्यस्थापन के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री (urban administration minister) से मिलकर भी ज्ञापन भी सौंपा या लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जल्द ही लोगों को मकान नही मिलेगा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।
विधायक जुनेजा ने प्रभावितों से की चर्चा विधायक कुलदीप जुनेजा (MLA Kuldeep Juneja) मंगलवार को प्रभावित परिवारों से चर्चा करने मंडी पहुंचे। जुनेजा ने निगम प्रशासन के द्वारा दी जाने वाली मकानों के तय राशि को सहूलियत पूर्वक किस्तो में देने मुख्यमंत्री से मिलकर आग्रह करने का आश्वासन दिया।