24 घंटे में चालान पेश करने पर महिला एसआई दिव्या शर्मा का किया सम्मान
- थाना प्रभारी विनीत दुबे की इस पहल से इस तत्परता पूर्ण कार्रवाई से जनता का पुलिस के प्रति विश्वास एवं सम्मान बढ़ता है।

रायपुर. अवंती विहार व्यापारी संघ की ओर से शनिवार को तेलीबांधा थाने की उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा का सम्मान किया गया। संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने बताया कि एक अपंग महिला के रेप केस में महिला उपनिरीक्षक शर्मा ने मात्र 24 घंटे में चालान प्रस्तुत कर दोषी को सजा दिलाने में एक ठोस कदम उठाया है। थाना प्रभारी विनीत दुबे की इस पहल से इस तत्परता पूर्ण कार्रवाई से जनता का पुलिस के प्रति विश्वास एवं सम्मान बढ़ता है।

सम्मान कार्यक्रम में संरक्षक अशोक गुप्ता राजकुमार राठी, शिबू शुक्ला, रविंद्र सिंह ठाकुर, डॉ विवेक श्रीवास्तव, चंद्रकांत सोलंकी, प्रेमदास टंडन, अमलेश सिंह, दीपक वर्मा, वीरेंद्र थानवी, संतोष गुप्ता उपस्थित थे
न्याय व्यवस्था हो मजबूत
दिव्या ने बताया कि लोगों के बीच अब कानून का डर नहीं है. यह जो चीज है ये पहले से चली आ रही है. किसी भी फैसले को आने में बहुत समय लगता था. तब तक संबंधित आरोपी बेल पर छूट जाया करते थे. जिससे उनकी भावना प्रबल हो जाती है. अगर त्वरित न्याय होने लगे तो और कठोर कानून लाया जाए तो ऐसा अपराध करने से पहले लोग डरेंगे.
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज