scriptHousing board land : भिलाई में हाउसिंग बोर्ड की जमीन कांग्रेस नेता की पत्नी कम कीमत में जमीन दी | Housing board land in Bhilai Congress leader's wife gave land at low c | Patrika News

Housing board land : भिलाई में हाउसिंग बोर्ड की जमीन कांग्रेस नेता की पत्नी कम कीमत में जमीन दी

locationरायपुरPublished: Mar 25, 2022 11:35:40 am

Submitted by:

santram sahu

भिलाई में हाउसिंग बोर्ड की बेशकीमती जमीन कांग्रेस नेता की पत्नी को कम कीमत में देने का मामला उठा।

Indore News : युवा कांग्रेस पदाधिकारियों में विवाद

Indore News : युवा कांग्रेस पदाधिकारियों में विवाद

भिलाई में हाउसिंग बोर्ड की जमीन कांग्रेस नेता की पत्नी कम कीमत में जमीन दी : शिवरतन शर्मा

– कोई राजनीति दबाव में नहीं दी जमीन, नियमानुसार आवंटित हुई है : मंत्री मो. अकबर
रायपुर.
ध्यानाकर्षण में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने भिलाई में Housing board land in Bhilai Congress leader’s wife gave land at low cost हाउसिंग बोर्ड की बेशकीमती जमीन कांग्रेस नेता की पत्नी को कम कीमत में देने का मामला उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि एक टेंडर जारी किया गया था। जिसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति परिवार के दो व्यक्ति ने टेंडर भरा। इसके बाद उस जमीन को राजनीतिक दबाव के चलते कांग्रेस नेता की पत्नी के नाम रजिस्ट्री कर दी गई। इस मामले की जांच कराने की मांग उन्होंने की। इसके जवाब में विभागीय मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कोई जमीन कलेक्टर गाइड लाइन दर से ही दी गई है। कोई राजनीतिक दबाव नहीं था। नियमानुसार टेंडर जारी किया गया था और निर्धारित अवधि में भी सारी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ टेंडर भरने वाले को जमीन आवंटित की गई। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और सौरभ सिंह ने कहा कि रजिस्ट्री एक ही जमीन का वर्गफीट अलग-अलग दर्शाया गया है। रजिस्ट्री में 15 हजार वर्ग फीट और रजिस्ट्री के साथ संलग्न किए गए नक्शे में 19 हजार वर्गफीट जमीन दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गफलत करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा करने की मंत्री सदन में करें। मंत्री ने कहा कि कोई गफलत नहीं हुई है, जो भी जमीन दी गई है, वहा 15 हजार वर्गफीट ही है। इसके अलावा एक इंच जमीन नहीं दी गई है। यह आधिपत्य पत्र में दर्ज है। ध्यानकर्षण में बिलासपुर जिले के ग्राम अरईबंद के किसानों की कृषि भूमि तथा शासकीय सुखरा नाले को भू-माफिया द्वारा समतल किए जाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर इस पर रोक लगाई जाए। जवाब में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि भू-स्वामी द्वारा पाटकर समतल किया गया था, उसे पूर्व की भांति ठीक किया गया है। इस मामले में हालांकि किसी किसान ने अभी तक शिकायत नहीं की है। इसके बाद भी कोई शिकायत है, उसे दिखवा लेते हैं। विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में अरपा नदी में अपशिष्ठ जल निकासी के लिए नाला निर्माण नहीं होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि अरपा नदी बिलासपुर शहर के रहवासियों के लिए जीवन रेखा है। इस पवित्र नदी में गंदे नालों का पानी गिर रहा है, उसके लिए नदी के किनारे शीघ्र नाला बनाया जाएगा। इस पर विभागीय मंत्री शिवडहरिया ने जवाब दिया कि बिलासपुर में अरपा नदी में नालों का गंदा पानी न गिरे, इसलिए एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही नदी किनारे नालों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए है। शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक लखेश्वर बघेल ने जगलदपुर के चिकित्सा महाविद्यालय स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की ओर विभागीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त सुविधाएं है। डॉक्टर, नर्स और स्टाफ भी है। जो पद रिक्त हैं, उसकी पूर्ति शीघ्र की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो