स्टेप 1
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी फेसुबक प्रोफाइल को कौन-कौन चोरी छुपे देख रहा है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक के वेब वर्जन पर जाना है।
स्टेप 2
फेसबुक का वेब वर्जन खोलने के बाद आपको यहां पर अपनी आईडी और पासवर्ड से अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करना है।
स्टेप 3
वेब पर फेसबुक लॉगिन करने के बाद आपके सामने आ रहे इंटरफेस पर ही आपको राइट क्लिक करना है। फिर आपको व्यू पेज सोर्स वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4
इसके बाद आपको कीबोर्ड पर कंट्रोल+एफ दबाना है। फिर सर्च बार में जाकर आपको बड़ी आईडी पर क्लिक करना है। अब यहां से किसी भी आईडी को कॉपी कर लें और एक नए टैब पर खोल लें।
स्टेप 5
फिर यूआरएल वाली जगह पर आपको Facebook.com/15-digit ID दर्ज करनी है। इसके बाद एंटर का बटन दबाते ही आपके सामने वो आईडी आ जाएगी, जिससे आपकी प्रोफाइल फोटो देखी जाती है। ऐसा करके आप पता लगा सकते हैं कि कौन आपको फेसबुक पर स्टॉक कर रहा है।