रायपुर

यातायात नियमों का पालन कैसे करें शिक्षकों को ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया

Traffic Rules: मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने के दुष्परिणाम बारे में बताया गया, यातायात संकेतों के बारे में शिक्षकों को बारिकी से समझाया गया

रायपुरJul 22, 2019 / 07:57 pm

Dinesh Yadu

यातायात नियमों के पालन कैसे करें शिक्षकों को ट्रेफिक पुलिस ने सिखाया

रायपुर. शहर में आए दिन छात्र -छात्राएं सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं, जिसमें अधिकांश घटनाएं यातायात नियमों के उल्लघंन से होती है।राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले शासकीय गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों को स्कूली छात्र-छात्राओं में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा टीचर्स ट्रेनिंग फॉर ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों स्कूलों से शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

शॉर्ट फिल्म के माध्यम से समझाएं
यातायात नियमों का पालन करना प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी द्वारा प्रोजेक्टर पर शॉर्ट मूवी दिखाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर क्या परिणाम होता है ।मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने के दुष्परिणाम, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाना, रॉन्ग साइड वाहन चलाना, तेज रफ्तार वाहन चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाने के दुष्परिणामों को दिखाते हुए भविष्य में हमेशा यातायात नियमों का पालन करें वह छात्र-छात्राओं को भी यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन कराने हेतु निर्देश दिए गए।

यातायात संकेतों को समझकर बच्चों को दे ज्ञान
प्रशिक्षक टीके भोई द्वारा कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को यातायात संकेतों के बारे में बारिकी से जानकारी देते हुए शिक्षकों से कहा स्वयं समझने तथा स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को समझाने एवं पालन करने के लिए निर्देशित करें ।

स्कूली बस ऑटो में परिवहन करने वाले छात्र-छात्राओं पर रखें विशेष ध्यान
उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश ठाकुर द्वारा उपस्थित शिक्षकों को स्कूली बस ऑटो के माध्यम से स्कूल आवागमन करने वाले छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान रखने के निर्देशित किया गया,साथ ही वाहन चालक परिचालकों पर भी विशेष ध्यान रखने तथा समय-समय पर स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराने निर्देश दिया। स्कूल लगने एवं छूटने के दौरान स्कूल मुख्य द्वारा के सामने सुगम यातायात व्यवस्था हेतु एनसीसी स्काउट गॉइड एवं गॉर्ड का सहयोग लेकर सुगम व्यवस्था बनाएं।

Traffic Rules

Home / Raipur / यातायात नियमों का पालन कैसे करें शिक्षकों को ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.