scriptअगर नहीं मिल रहा बिजली बिल छूट का फायदा तो करें ये काम | How to get benefit in electricity bill discount in Chhattisgarh | Patrika News

अगर नहीं मिल रहा बिजली बिल छूट का फायदा तो करें ये काम

locationरायपुरPublished: May 04, 2019 08:28:22 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

* उपभोक्ताओं को बिजली कीमतों में 10 फीसदी मिल रही राहत, कंपनी का राजस्व लगभग 2160 करोड़ घटा
* 2019-20 के टैरिफ में प्रति यूनिट का रेट किया गया था कम, 54 लाख उपभोक्ता हुए लाभांवित

bijli bill

अगर नहीं मिल रहा बिजली बिल छूट का फायदा तो करें ये काम

रायपुर. बिजली उपभोक्ताओं को नियामक आयोग द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए तय किए गए टैरिफ का लाभ मिलने लगा है। जो इस महीने उनके बिल में घटकर आ रही है। इससे प्रदेशभर में लगभग 54 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल रही है।
गौरतलब है कि बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी में बढ़े खपत के कारण बिल के रूप में अधिक राशि का भुगतान करना पड़ता है। वहीं अब 2 से लेकर 10 फीसदी तक बिजली की कीमत में कम भुगतान करने को लेकर खुशी दिखाई दे रही है। बिजली उपभोक्ताओं को वर्ष 2019 में दोहरा लाभ मिल रहा है। नियामक आयोग जारी किए गए नई दरों को लागू करने के बाद से जहां 100 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 10 फीसदी तक फायदा मिल रहा है। वहीं मध्यम खपत वाले उपभोक्ताओं को 6 फीसदी राहत है। 1000 तक खपत करने वाले उपभोक्ता 2 फीसदी तक ही लाभ मिल रहा। विद्युत दरों में कमी से बिजली कंपनी का विद्युत राजस्व 15455 करोड़ से घटकर 13,295 करोड़ रुपए हो गया है। जो सीधे तौर पर 2160 करोड़ रुपए की कमी आई है।

किसानों को 13 फीसदी तक लाभ

नए टैरिफ से इस महीने किसानों को 13 फीसदी तक बिजली बिल में लाभ मिला है। विद्युत दर प्रति यूनिट 4.70 से घटाकर 4.40 कर दिया गया था। इसके साथ ही कृषि पंपों पर देय पॉवर फैक्टर भी समाप्त कर दिया गया। किसानों को इससे सीधे प्रति यूनिट 30 पैसे की बचत हो रही है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के चेयरमैन शैलेंद्र शुक्ला का कहना है बिजली उपभोक्ताओं को 2019 20 के लिए दोहरा लाभ मिल रहा है। पहले 400 यूनिट तक हाफ सब्सिडी की सुविधा, फिर टैरिफ रेट में कमी से लाभ। इस महीने बिजली बिल में नए टैरिफ के आधार पर ही उपभोक्ताओं को भुगतान करना पड़ रहा है। जो 2 से 10 फीसदी तक कम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो