script

हायपरटेंशन से बचना हो तो अपनाएं ये तरीके

locationरायपुरPublished: May 17, 2018 12:35:14 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

हायपरटेंशन डे पर डॉक्टर ने बताया क्या करें-क्या न करें

hypertension
ताबीर हुसैन @ रायपुर . अनियमित दिनचर्या और टेंशन के चलते कम उम्र में ही लोग ब्लड प्रेशर और उसके बाद हायपरटेंशन के गिरफ्त में आ रहे हैं। बीपी एक एेसी बीमारी है, जिससे अन्य बड़ी डिसीज का जन्म होता है। राजधानी के अस्पतालों में रोजाना हाई बीपी से पीडि़त युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। कुछ साल पहले जरनल ऑफ द अमेरिकन कॉलेज ऑफ कॉर्डियोलॉजी में प्रकाशित हुए अध्ययन से पता लगा है कि जिन युवाओं का ब्लड प्रेशर नॉर्मल से हाई रहता है उन्हें कम उम्र में ही दिल की बीमारी का खतरा होता है। 17 मई को वल्र्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है। आज अंबेडकर अस्पताल के एसो. प्रो. मेडिसिन डॉ. आरएल खरे से जानेंगे कि कैसे हाइपरटेंशन से बचा जा सकता है।

ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो