scriptपुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, महिला को बीहड़ जंगल से पालकी में लेकर पहुंचे वाहन तक | Humanitarian Police: From rugged forest woman vehicle carrying sedan | Patrika News

पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, महिला को बीहड़ जंगल से पालकी में लेकर पहुंचे वाहन तक

locationरायपुरPublished: Aug 05, 2020 01:29:06 am

Submitted by:

bhemendra yadav

टीम के सदस्य पीड़ित महिला के घर पैदल गए और डंडे एवं रस्सी की सहायता से महिला के बैठने की व्यवस्था कर महिला को नाला पार कराकर वाहन तक सुरक्षित लाया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, महिला को बीहड़ जंगल से पालकी में लेकर पहुंचे वाहन तक

पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, महिला को बीहड़ जंगल से पालकी में लेकर पहुंचे वाहन तक

कोरबा। पुलिस ने बीमार ग्रामीण महिला की सहायता की और उसे जंगल से वाहन तक पहुंचाया। मंगलवार को डायल 112 की टीम को कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला कोरबा थाना श्यांग क्षेत्रांतर्गत ग्राम तीयरडांड में महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है।
सूचना पर डायल 112 श्यांग कोबरा 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। डायल 112 टीम घटना स्थल पहुंची। गांव जाने के रास्ते में बहुत बड़ा नाला था। इस कारण 112 वाहन को रास्ते में ही रोककर टीम के सदस्य पीड़ित महिला के घर पैदल गए और डंडे एवं रस्सी की सहायता से महिला के बैठने की व्यवस्था कर महिला को नाला पार कराकर वाहन तक सुरक्षित लाया गया। उसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें आरक्षक सुखदेव उरांव एवं चालक गौतम सिंह राठिया का सराहनीय योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो