scriptसहायक उपकरण बांटने कार्यक्रम में अव्यवस्था, मंत्रियों के इंतजार में भूखे-प्यासे बैठे रहे विकलांग बच्चे | hungry and thirsty Disabled children sat waiting for ministers | Patrika News

सहायक उपकरण बांटने कार्यक्रम में अव्यवस्था, मंत्रियों के इंतजार में भूखे-प्यासे बैठे रहे विकलांग बच्चे

locationरायपुरPublished: Nov 15, 2019 08:17:41 pm

Submitted by:

ramdayal sao

विकलांग बच्चों को भूखे रखकर चार घंटे तक अतिथियों का इंतजार कराया गया। उपकरण मिला, वह भी घटिया निकला। प्रोटोकाल के अनुसार मंत्रियों का सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में आने का समय दोपहर 1 बजे निर्धारित था, लेकिन वे सवा घंटे देरी से 2 बजकर 15 मिनट में पहुंचे।

सहायक उपकरण बांटने कार्यक्रम में अव्यवस्था, मंत्रियों के इंतजार में भूखे-प्यासे बैठे रहे विकलांग बच्चे

सहायक उपकरण बांटने कार्यक्रम में अव्यवस्था, मंत्रियों के इंतजार में भूखे-प्यासे बैठे रहे विकलांग बच्चे

raipur/धमतरी. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने नगर निगम सामुदायिक भवन में 461 विकलांगों को व्हील चेयर समेत अन्य सहायक उपकरण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम रहा। विकलांग बच्चों को भूखे रखकर चार घंटे तक अतिथियों का इंतजार कराया गया। उपकरण मिला, वह भी घटिया निकला। प्रोटोकाल के अनुसार मंत्रियों का सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में आने का समय दोपहर 1 बजे निर्धारित था, लेकिन वे सवा घंटे देरी से 2 बजकर 15 मिनट में पहुंचे। विकलांग बच्चों को सुबह 10 बजे बुला लिया गया था। इस दौरान कई बच्चों को पानी और नास्ता भी नसीब नहीं हुआ। भूख और प्यास से विचलित कई बच्चे कुर्सी पर ही सो गए थे। अतिथियों के उद्बोधन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। संस्थाओं के बच्चों को भूखे रहकर अतिथियों के सामने अपनी प्रस्तुति दिखानी पड़ी। दोपहर 3.35 बजे जब कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, तब बच्चों को भोजन नसीब हुआ।

निम्न क्वालिटी का उपकरण

कार्यक्रम में विकलांगों को 24 ट्रायसिकल, 16 व्हील चेयर, 13 सीपी चेयर, 38 बैशाखी, 11 वाकिंग स्टीक, 198 कान की मशीन, 2 ब्रेल केन, 2 बेल स्लेट, 2 बे्रल किट, 10 स्मार्ट फोन, 15 स्मार्ट केन, 4 डेजी प्लेयर, 9 रोलेटर, 45 एमएसआईडी किट, 12 मोर्टराइज्ड ट्रायसिकल और 60 प्रोस्थेसिस एवं कैलिपर्स प्रदान किया गया। इनमें से अधिकांश उपकरण घटिया क्वालिटी के थे, जिसको लेकर विकलांगों ने रोष जताया। विकलांगों को जो ट्रायसिकल दी गई, उसके चक्कों में हवा नहीं था। इससे उन्हें इसे ले जाने में दिक्कत हुई। विकलांग भुनेश्वर ध्रुव ने बताया कि ***** में हवा डालकर ट्रायसिकल देना था। रूद्री तक जाने में परेशानी होगी। अटंग निवासी जगतपाल ने बताया कि ट्रायसिकल का पैडल ठीक से नहीं घूम रहा है। घर तक इसे ले जाने के लिए अधिकारियों द्वारा व्यवस्था भी नहीं की गई है।
अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के कारण यहां आने में थोड़ी देरी हो गई। कार्यक्रम स्थल में बच्चों के खाने, पीने आदि की व्यवस्था की गई थी। आगामी कार्यक्रमों में समय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अनिला भेडिया,
– महिला एवं बाल विकास मंत्री
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो