
आबकारी मंत्री बूढ़ातालाब धरना स्थल में कहा अगर वास्तव में पद छोटा है, और वेतन कम है। फिर भी गरीब का काम कोई करता है, वह मनरेगा कर्मचारी है, पटवारी कोटवार को ना पुछकर सीधा तो सबसे पहले रोजगार सहायकों को पुछते है, तहसीलदार चाय पिलाना हो, कलेक्टर को खाना खिलाना या पुलिस थानादार गांव में जाता तो सबसे पहले मनरेगा कर्मचारियों खोचते है, क्योकि सभी को मालूम रहता है,कि गांव में पानी से लेकर मुर्गा तक की व्यवस्था मनरेगा के कर्मचारी ही कर सकते है।
फेकने वाला गोबर को 2 रूपय में खरीदने वाला सरकार
हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ढाई साल में देश का नम्बर वन मुख्यमंत्री बना है, क्योकि रायपुर,बिलासपुर दुर्ग सहित शहर में सड़क पुलिया बनता है। गांव में नही। किसानों को 2540 रुपय धान का पैसा देने के साथ फेकने वाले गोबर को दो रूपये में खरीदने के साथ ही हमारा दंतेवाड़ा का 15 रुपए किलों में बिकने वाला महुआ को आज 116 रुपए किलो में लंदन जा रहा है।
संघ के सूरज सिंह ठाकुर व प्रशांत यादव ने बताया कि फिलहाल मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गई है, निर्धारित समय में अगर मांग पूरी नहीं होती है, तो फिर से हम आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें - एक दर्जन से ज्यादा बिजली खंभे टूटे, एक खंभे के दाम 60 हजार
यह भी पढ़ें - मैडम... मुझे मेरे एक करोड़ के सोने के बिस्किट व जेवर वापस दिला दो
यह भी पढ़ें - जिम्मेदार कौन? : चोरी की बिजली और पानी से सप्रे शाला मैदान का सौंदर्यीकरण
यह भी पढ़ें - भरण पोषण के लिए पति ने पत्नी को दिए 50 हजार रुपए
यह भी पढ़ें - जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक
यह भी पढ़ें - मैडम... मुझे मेरे एक करोड़ के सोने के बिस्किट व जेवर वापस दिला दो
यह भी पढ़ें - जिम्मेदार कौन? : चोरी की बिजली और पानी से सप्रे शाला मैदान का सौंदर्यीकरण
यह भी पढ़ें - भरण पोषण के लिए पति ने पत्नी को दिए 50 हजार रुपए
यह भी पढ़ें - जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक