scriptIAS Sameer Vishnoi presented in court, ED asked remand for 7 days | IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में किया गया पेश, ED ने मांगी सात दिन की मांगी रिमांड | Patrika News

IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में किया गया पेश, ED ने मांगी सात दिन की मांगी रिमांड

locationरायपुरPublished: Oct 13, 2022 05:08:40 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

विश्नोई के अलावा लक्ष्मी तिवारी और सुनील अग्रवाल को पेश किया जा रहा है. इससे पहले उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है. ईडी की ओर से को सात दिन की रिमांड पर देने की मांग की गई है.

sameer1.jpg

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से जिस गिरफ्तारी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई की है. आईएएस समीर विश्नोई सहित तीन लोगों को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारी अभी कोर्ट लेकर पहुंचे हैं. विश्नोई के अलावा लक्ष्मी तिवारी और सुनील अग्रवाल को पेश किया जा रहा है. इससे पहले उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है. ईडी की ओर से को सात दिन की रिमांड पर देने की मांग की गई है.

सुनील अग्रवाल की पैरवी करने के लिए विजय अग्रवाल और एक अन्य अधिवक्ता पहुंचे हैं. आईएएस समीर विश्नोई को पूछताछ के लिए 7 दिन का रिमांड मांगा है साथ ही कोर्ट को बताया है कि उनके फार्महाउस और घर से संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं जिसकी जांच के लिए उन्हें रिमांड पर लिए जाने की जरूरत है बताया जाता है कि रिमांड के दौरान उन्हें कानपुर ले जाने की जानकारी मिल रही है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.