14 गांवों में नहीं हटा है प्रतिबंध
किसान नेताओं के अनुसार शासन भले ही दावा कर रहा हो कि प्रभावित गांवों में भूमि क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध हटा दिया गया है, लेकिन ऐसे सिर्फ 13 गांव ही शामिल हैं। नवा रायपुर क्षेत्र के मुख्य एरिया के गांवों में अभी भी प्रतिबंध लागू है। इसके अलावा पट्टा वितरण भी शर्तों के साथ देने की बात कही जा रही है, जो किसानों को मंजूर नहीं है।
किसान नेताओं के अनुसार शासन भले ही दावा कर रहा हो कि प्रभावित गांवों में भूमि क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध हटा दिया गया है, लेकिन ऐसे सिर्फ 13 गांव ही शामिल हैं। नवा रायपुर क्षेत्र के मुख्य एरिया के गांवों में अभी भी प्रतिबंध लागू है। इसके अलावा पट्टा वितरण भी शर्तों के साथ देने की बात कही जा रही है, जो किसानों को मंजूर नहीं है।
इन गांवों से नहीं हटा प्रतिबंध
- उपरवारा, राखी, खपरी, नवागांव, झांझ, कयाबंधा, बरौदा, खोपराभाटा, सेंध, रिगो, सतनवा और नवागांव शामिल हैं। नई राजधानी प्रभावित किसान समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने कहा, शासन ने जो छह मांगें पूरी होने की बात कह रही है, उसे हम नहीं मानते। अब तो सभी गांवों में किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं चाहिए। यदि सात मार्च तक शासन ने सभी मांगें पूरी नहीं की, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। राष्ट्रीय किसान नेता भी आंदोलन में शामिल होंगे।
- उपरवारा, राखी, खपरी, नवागांव, झांझ, कयाबंधा, बरौदा, खोपराभाटा, सेंध, रिगो, सतनवा और नवागांव शामिल हैं। नई राजधानी प्रभावित किसान समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने कहा, शासन ने जो छह मांगें पूरी होने की बात कह रही है, उसे हम नहीं मानते। अब तो सभी गांवों में किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं चाहिए। यदि सात मार्च तक शासन ने सभी मांगें पूरी नहीं की, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। राष्ट्रीय किसान नेता भी आंदोलन में शामिल होंगे।