रायपुर

COVID 19: अब जिस घर में कोरोना मरीज मिला सिर्फ वही घर होगा कंटेनमेंट जोन

पहले कोरोना वायरस (Raipur Coronavirus Update) मरीज मिलने पर 3 किलोमीटर का दायरा कंटेंनमेंट जोन (Containment Zone) होता था, मगर अब इस जिस घर में मरीज मिला है सिर्फ वही घर कंटेनमेंट जोन होगा ।

रायपुरAug 10, 2020 / 09:30 am

Ashish Gupta

Omicron के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, सरकार ने जारी किया नया आदेश

रायपुर. राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण (Raipur coronavirus Update) जिस तेजी से फैल रहा है, उससे आने वाले समय में हालात कितने मुश्किल भरे होंगे, इसकी कल्पना की जा सकती है, क्योंकि बीते 15 दिनों से रायपुर में हर रोज सभी 28 शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। आंकड़ा 4 हजार पार हो चुका है। अब तक 43 मरीज (इनमें दूसरे इलाजों के इलाजरत मरीज भी हैं) अपनी जान गंवा चुके हैं। स्पष्ट है कि पूरा शहर कंटेनमेंट हो चुका है। यही वजह है कि कंटेनमेंट जोन का दायरा सिकुड़ते हुए एक घर तक सीमित कर दिया गया है।
पहले कोरोना वायरस मरीज मिलने पर 3 किलोमीटर का दायरा कंटेंनमेंट जोन (Containment Zone) होता था, मगर अब इस जिस घर में मरीज मिला है सिर्फ वही घर। यह तस्वीर इस बात का प्रमाण है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि आज 1400 एक्टिव मरीज हैं। अगर, सभी के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना देंगे तो पूरा शहर बांस बल्लियों से भर जाएगा। सभी सड़कें बंद करनी पड़ जाएंगी।
राज्य नोडल अधिकारी डॉ धर्मेंद्र गहवाई का कहना है कि मरीजों की संख्या कंटेनमेंट जोन का दायरा तय करेगी। रायपुर में मरीजों की संख्या काफी अधिक है, इसलिए असुविधा ना हो, इसलिए निर्णय लिया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.