सरगना रायपुर में ले रखा था किराए का घर, साथी जनशताब्दी में पकडाए
विधायक का आई फोन चोरी के तुरंत बाद मॉडल स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमेरे के फुटेज काे खंगाला गया। पोस्ट प्रभारी रायपुर एवं मंडल टास्क टीम ने संदिग्ध के हुलिया के आधार पर टीम के प्रधान आरक्षक व्हीसी बंजारे एवं एचआर सोलंकी ने जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति व एक नाबालिक बालक को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिव कुमार महतो 26 और शेख आतिफ दोनों साहेबगंज झारखंड के रहने वाले हैं।
झारख्ंड का गिरोह रहता था श्रीनगर, फाफाडीह में ट्रेनों में चारी करने वाला झारखंड का ये गिरोह रायपुर के श्रीनगर एवं फाफाडीह में किराए का मकान लेकर रह रहा था। आरपीएफ के रायपुर पोस्ट प्रभारी एमके मुखर्जी ने बताया किचोर गिरोह को पकड़ कर आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी प्रभारी एलएस राजपूत को सौंप दिया गया। जनशताब्दी ट्रेन में पकड़े गए दोनों चोरों की निशानदेही पर मुख्य आरोपी अंकित कुमार पासवान को पकड़ा गया जिसके पास से 29 नग मोबाइल फोन और बरामद किया गया।