प्रवीण ऋषि ने कहा- आप में सुनने का पेशेंस है तो सॉल्यूशन है...वरना जीवन में प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम है
रायपुरPublished: Jul 22, 2023 11:29:46 am
Raipur News: जीवन में पेशेंस होना जरूरी है। कोई अगर अपनी बात कह रहा है तो उसे चुपचाप सुनें। सुनने का पेशेंस आपके भीतर आ गया तो सॉल्यूशन मिल जाएगा।


प्रवीण ऋषि
Chhattisgarh News: रायपुर। जीवन में पेशेंस होना जरूरी है। कोई अगर अपनी बात कह रहा है तो उसे चुपचाप सुनें। सुनने का पेशेंस आपके भीतर आ गया तो सॉल्यूशन मिल जाएगा। अगर आपके अंदर ये नहीं है तो जीवन में प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम है। टैगोर नगर के श्री लालगंगा पटवा भवन में चल रहे चातुर्मासिक प्रवचन में उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि ने ये बातें कही।