scriptIf you want to avoid cyber fraud, never share your personal details, t | Cyber Crime : Online fraud से बचना है तो कभी शेयर न करें अपना पर्सनल डिटेल्स, SBI ने बताया-इस नंबर पर करें शिकायत | Patrika News

Cyber Crime : Online fraud से बचना है तो कभी शेयर न करें अपना पर्सनल डिटेल्स, SBI ने बताया-इस नंबर पर करें शिकायत

locationरायपुरPublished: Jan 27, 2023 07:19:02 pm

Submitted by:

Shiv Singh

इस डिजिटल युग में तरह-तरह के फ्रॉड हो रहे हैं। सबसे अधिक फ्रॉड (Online fraud ) बैंकिंग सेक्टर में हो रहे हैं। कभी ग्राहकों से एटीएम की पिन मांग कर ठगी कर रहे हैं तो कभी आधार लिंक करने के नाम पर। आए दिन हो रही इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है।

Cyber Crime : Online fraud  से बचना है तो कभी शेयर न करें अपना पर्सनल डिटेल्स, SBI ने बताया-इस नंबर पर करें शिकायत
File Photo

रायपुर. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आनलाइन बैंकिंग के बढ़ते फ्रॉड (Online fraud ) को रोकने के लिए लोगों को लगातार जागरुक कर रहा है। बैंक की ओर से ग्राहकों को यह संदेश दिया गया है कि वे एसबीआई मोबाइल एप को ऑफिसियल एप स्टोर से ही डाउनलोड करें। ऐसा करने से प्रमाणिकता रहती है और किसी प्रकार के फ्रॉड (Online fraud ) की संभावना न्यून रहती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.