scriptअगर आपके बच्चे को भी है मोबाइल की लत तो पढ़ना जरुरी है ये खबर | If your child is mobile addict then read this news | Patrika News

अगर आपके बच्चे को भी है मोबाइल की लत तो पढ़ना जरुरी है ये खबर

locationरायपुरPublished: Apr 24, 2019 09:55:43 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

शिक्षाविद् जवाहर सूरी सेठी कॅरियर काउंसिलिंग लेंगे। इसमें स्कूल के बाद सबजेक्ट सलेक्शन के अलावा हायर एजुकेशन से जुड़ी जरूरी बातें बताई जाएंगे। इसके अलावा स्मार्ट पैरेंटिंग पर भी व्याख्यान होगा।

raipur youth

अगर आपके बच्चे को भी है मोबाइल की लत तो पढ़ना जरुरी है ये खबर

रायपुर। इन दिनों हर मां-बाप की परेशानी का सबब है बच्चों का मोबाइल एडिक्ट होना। कम उम्र के बच्चे गेमिंग में तो टीेनेज बच्चे सोशल साइट्स की गिरफ्त में हैं और अपना ज्यादा टाइम उसी में स्पेंड कर रहे हैं। नतीजा पढ़ाई में फ्लॉप। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं। २७ अप्रैल को पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में “अपना टाइम आएगा” का आयोजन होने जा रहा है।
दरअसल, जेसीआई वामंजलि एंड रायपुर रॉयल केपिटल की पहल पर बच्चों के लिए कई आयोजन नि:शुल्क होने जा रहे हैं। संस्था से जुड़ी अनन्या मिश्रा ने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं। कार्यक्रम में कॅरियर काउंसिलिंग, सब हैप्पी हो जाएंगे, बॉलीवुड तंबोला और एनिमेशन मूवी के अलावा प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन रखा गया है।
स्मार्ट पैरेटिंग और कॅरियर काउंसिलिंग

शिक्षाविद् जवाहर सूरी सेठी कॅरियर काउंसिलिंग लेंगे। इसमें स्कूल के बाद सबजेक्ट सलेक्शन के अलावा हायर एजुकेशन से जुड़ी जरूरी बातें बताई जाएंगे। इसके अलावा स्मार्ट पैरेंटिंग पर भी व्याख्यान होगा।
अक्सर पैरेंट्स की शिकायत रहती है कि बच्चा कहना नहीं मानता। इसके अलावा भी कई परेशानियां होती हैं जिससे पैरेंट्स और बच्चों के बीच जनरेशन गैप होने लगता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो