script

ढाबे-मैरिज पैलेस में पार्किंग नहीं, सर्विस रोड तक फैली कुर्सी-टेबल, सड़क फोरलेन से टू-लेन में तब्दील

locationरायपुरPublished: Sep 10, 2018 03:58:39 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

ढाबों में जिस स्थान पर पार्किंग की सुविधा देनी चाहिए वहां दुकान ही आगे तक बढ़ा लिया गया है

illegal hotel

ढाबे-मैरिज पैलेस में पार्किंग नहीं, सर्विस रोड तक फैली कुर्सी-टेबल, सड़क फोरलेन से टू-लेन में तब्दील

रायपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग के कई स्थानों पर अवैध कब्जों की वजह से सडक़ फोरलेन से टू-लेन में तब्दील हो चुका है। सडक़ किनारे संचालित होने वाले अवैध ढाबे, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस की वजह से रिंग रोड का सर्विस रोड सिमटकर आधा रह गया है। कई स्थानों पर पूरी सर्विस रोड ही गायब है।

मतलब यहां बड़े वाहन जैसे ट्रक, ट्रेलर, मालवाहक अन्य वाहनों की पार्किंग होने की वजह से दोपहिया और कार सवार चालकों को समझ ही नहीं आता कि यहां सर्विस रोड भी है। यह स्थिति रायपुर-दुर्ग मार्ग पर टाटीबंध चौक के आस-पास, रायपुर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के रास्ते में मंदिर हसौद रोड पर, रायपुर से बिलासपुर रोड, रायपुर से नई धमतरी रोड होते हुए जगदलपुर मार्ग, रायपुर से पुरानी धमतरी रोड होते हुए जगदलपुर मार्ग। इन मार्गों पर एक भी ढाबे में पार्र्किंग की सुविधा नहीं है। रिंग रोड के सर्विस रोड तक गाडिय़ों की पार्किंग हो रही है। यही हालात मैरिज पैलेस और रेस्टोरेंट की है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे इनके अवैध संचालन पर कई वर्षों से कार्यवाही नहीं होना भी सवालों के घेरे में हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो