scriptशराब दुकान पर अवैध चखना ठेले पर कार्यवाही | Illegal tasting at liquor shop | Patrika News

शराब दुकान पर अवैध चखना ठेले पर कार्यवाही

locationरायपुरPublished: Dec 13, 2019 08:01:10 pm

Submitted by:

Dinesh Yadu

रायपुर। शराब दुकान के किनारे और आसपास कॉलोनी क्षेत्रों में अवैध रुप से ठेले लगाकार लोगों को शराब पिलाने के शिकायत पर शक्रवार दोपहर में उपायुक्त आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार जिला रायपुर की आबकारी टीम आमानाका ओवरब्रिज के नीचे देशी मंदिरा दुकान महोबाबाजार के पास लगे ठेलों पर सक्त कार्यवाही की गई।ज्ञात हो आमानाका शराब दुकान के पास अवैध चखना दुकान से कॉलोनी की महिला रात में सड़क पर निकलने से डरते थे। आसपास के लोग इसकी शिकायत पिछले कई महीनों से पुलिस और अधिकारियों से कर चुका है। जिस

Illegal tasting at liquor shop

रायपुर। शराब दुकान के किनारे और आसपास कॉलोनी क्षेत्रों में अवैध रुप से ठेले लगाकार लोगों को शराब पिलाने के शिकायत पर शक्रवार दोपहर में उपायुक्त आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार जिला रायपुर की आबकारी टीम आमानाका ओवरब्रिज के नीचे देशी मंदिरा दुकान महोबाबाजार के पास लगे ठेलों पर सक्त कार्यवाही की गई।ज्ञात हो आमानाका शराब दुकान के पास अवैध चखना दुकान से कॉलोनी की महिला रात में सड़क पर निकलने से डरते थे। आसपास के लोग इसकी शिकायत पिछले कई महीनों से पुलिस और अधिकारियों से कर चुका है। जिस

रायपुर@ शराब दुकान के किनारे और आसपास कॉलोनी क्षेत्रों में अवैध रुप से ठेले लगाकार लोगों को शराब पिलाने के शिकायत पर शक्रवार दोपहर में उपायुक्त आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार जिला रायपुर की आबकारी टीम आमानाका ओवरब्रिज के नीचे देशी मंदिरा दुकान महोबाबाजार के पास लगे ठेलों पर सक्त कार्यवाही की गई।ज्ञात हो आमानाका शराब दुकान के पास अवैध चखना दुकान से कॉलोनी की महिला रात में सड़क पर निकलने से डरते थे। आसपास के लोग इसकी शिकायत पिछले कई महीनों से पुलिस और अधिकारियों से कर चुका है।
जिसमें आबकारी अधिकारी राजीव झा,उप निरीक्षक कल्पना राठौड़, ज़ेबा खान,उमेश अग्रवाल, पंकज कपूर,मलय शामिल रहे। उक्त टीम द्वारा शराब दुकान के पास सड़क में चखना ठेला लगाकर लोगों को चखना दुकान में बैठाकर शराब पिलाया जा रहा था। जिसमे नवल रामचंद्र, नागेश, रफीक, बहादुर सिंह, गौरव कुमार के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाही की गई। उक्त व्यक्तियों से शराब पिलाने की सामग्री एवं शराब बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाही की जा रही है।
विशाल रेड्डी, विशाल नायक ठेलों में शराब पीते पाए गये इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दायर कर कार्रवाही की गई। जिला रायपुर आबकारी टीम द्वारा की गई उक्त कार्यवाही से मोहल्ले एवं कालोनीवासियों में हर्ष व्याप्त है। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ये अभियान लगातार चलाया जाएगा। नगर निगम द्वारा भी तत्काल रूप से सभी गन्दगी हटाकर कचरा साफ कराया गया। उक्त समय मारुति विहार के रहवासी, स्काई ऑटो मोबाइल से कर्मचारी उपस्थिति थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो