रायपुर

शराब दुकान पर अवैध चखना ठेले पर कार्यवाही

रायपुर। शराब दुकान के किनारे और आसपास कॉलोनी क्षेत्रों में अवैध रुप से ठेले लगाकार लोगों को शराब पिलाने के शिकायत पर शक्रवार दोपहर में उपायुक्त आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार जिला रायपुर की आबकारी टीम आमानाका ओवरब्रिज के नीचे देशी मंदिरा दुकान महोबाबाजार के पास लगे ठेलों पर सक्त कार्यवाही की गई।ज्ञात हो आमानाका शराब दुकान के पास अवैध चखना दुकान से कॉलोनी की महिला रात में सड़क पर निकलने से डरते थे। आसपास के लोग इसकी शिकायत पिछले कई महीनों से पुलिस और अधिकारियों से कर चुका है। जिस

रायपुरDec 13, 2019 / 08:01 pm

Dinesh Yadu

रायपुर। शराब दुकान के किनारे और आसपास कॉलोनी क्षेत्रों में अवैध रुप से ठेले लगाकार लोगों को शराब पिलाने के शिकायत पर शक्रवार दोपहर में उपायुक्त आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार जिला रायपुर की आबकारी टीम आमानाका ओवरब्रिज के नीचे देशी मंदिरा दुकान महोबाबाजार के पास लगे ठेलों पर सक्त कार्यवाही की गई।ज्ञात हो आमानाका शराब दुकान के पास अवैध चखना दुकान से कॉलोनी की महिला रात में सड़क पर निकलने से डरते थे। आसपास के लोग इसकी शिकायत पिछले कई महीनों से पुलिस और अधिकारियों से कर चुका है। जिस

रायपुर@ शराब दुकान के किनारे और आसपास कॉलोनी क्षेत्रों में अवैध रुप से ठेले लगाकार लोगों को शराब पिलाने के शिकायत पर शक्रवार दोपहर में उपायुक्त आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार जिला रायपुर की आबकारी टीम आमानाका ओवरब्रिज के नीचे देशी मंदिरा दुकान महोबाबाजार के पास लगे ठेलों पर सक्त कार्यवाही की गई।ज्ञात हो आमानाका शराब दुकान के पास अवैध चखना दुकान से कॉलोनी की महिला रात में सड़क पर निकलने से डरते थे। आसपास के लोग इसकी शिकायत पिछले कई महीनों से पुलिस और अधिकारियों से कर चुका है।
जिसमें आबकारी अधिकारी राजीव झा,उप निरीक्षक कल्पना राठौड़, ज़ेबा खान,उमेश अग्रवाल, पंकज कपूर,मलय शामिल रहे। उक्त टीम द्वारा शराब दुकान के पास सड़क में चखना ठेला लगाकर लोगों को चखना दुकान में बैठाकर शराब पिलाया जा रहा था। जिसमे नवल रामचंद्र, नागेश, रफीक, बहादुर सिंह, गौरव कुमार के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाही की गई। उक्त व्यक्तियों से शराब पिलाने की सामग्री एवं शराब बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाही की जा रही है।
विशाल रेड्डी, विशाल नायक ठेलों में शराब पीते पाए गये इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दायर कर कार्रवाही की गई। जिला रायपुर आबकारी टीम द्वारा की गई उक्त कार्यवाही से मोहल्ले एवं कालोनीवासियों में हर्ष व्याप्त है। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ये अभियान लगातार चलाया जाएगा। नगर निगम द्वारा भी तत्काल रूप से सभी गन्दगी हटाकर कचरा साफ कराया गया। उक्त समय मारुति विहार के रहवासी, स्काई ऑटो मोबाइल से कर्मचारी उपस्थिति थे।
Click & Read More Chhattisgarh News.

भोरमदेव घाटी के गहरी खाई में गिरी बोलेरों, 8 घायल, चिल्फी से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे घर

अगर आपके पास नहीं हैं ये 17 पहचान पत्र, तो इस अधिकार से हो जाएंगे वंचित
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

बाथरूम में नहाती भाभी का युवक ने बनाया Video, वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों तक किया रेप…
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.