रायपुर

बाबा रामदेव के खिलाफ IMA ने थाने में की शिकायत, कहा- डॉक्टरों की छवि हुई धूमिल इसलिए चले राजद्रोह का केस

योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) द्वारा एलोपैथी दवाओं को लेकर दिए गए प्रतिकूल बयान के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने मोर्चा खोल दिया है।

रायपुरMay 26, 2021 / 09:25 pm

Ashish Gupta

रायपुर. योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) द्वारा एलोपैथी दवाओं को लेकर दिए गए प्रतिकूल बयान के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन ने बुधवार को सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत करते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

यह भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों में दिख सकते हैं ये लक्षण, जानें कैसे करें देखरेख और इलाज

एसोसिएशन के हॉस्पिटल बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर राकेश गुप्ता, रायपुर अध्यक्ष डॉक्टर विकास अग्रवाल, डॉक्टर अनिल जैन, डॉक्टर आशा जैन व अन्य पदाधिकारी सिविल लाइन थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की। इसमें उन्होंने बाबा द्वारा कोरोना का इलाज के लिए अपनाई गई एलोपैथी दवाइयां व तरीकों के बारे में प्रतिकूल बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें लक्षण और बचाव

इससे एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर दुष्प्रचार हुआ है और इस विधा से जुड़े डॉक्टरों की छवि धूमिल हुई है। इसलिए बाबा के खिलाफ महामारी एक्ट, राजद्रोह, आईटी एक्ट आदि का मामला दर्ज हो। सिविल लाइन टीआई आरके मिश्रा ने बताया कि आईएमए (IMA) की ओर से लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच की जाएगी।

Home / Raipur / बाबा रामदेव के खिलाफ IMA ने थाने में की शिकायत, कहा- डॉक्टरों की छवि हुई धूमिल इसलिए चले राजद्रोह का केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.