रायपुर

पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर बदला मौसम, अगले 48 घंटों में इन इलाकों में होगी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मंगलवार और बुधवार को भी खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश (Rainfall) होगी।

रायपुरJan 20, 2020 / 08:04 pm

Ashish Gupta

रायपुर. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मंगलवार और बुधवार को भी खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश (Rainfall) होगी। इससे लगे इलाकों में कवर्धा और बेमेतरा में भी बारिश की संभावना है। राजधानी रायपुर में भी सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे।
इससे दिन के तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आई है। साथ ही रात के तापमान में भी तीन डिग्री तक गिरावट रही। राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, राजनांदगांव में रविवार-सोमवार की रात 5.4 मिमी बारिश हुई। दुर्ग में भी बौछारें पड़ी।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षो के कारण छत्तीसगढ़ के ऊपर वायु में एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इस कारण उत्तरी छत्तीसगढ़ में मंगलवार और बुधवार को बारिश होगी। इसके अलावा इससे लगे हुए इलाकों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होगी। राजधानी रायपुर में मंगलवार को आकाश मुख्यत : साफ रहने की संभावना है। शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 28 डिग्री 15 डिग्री के आसपास रहेगा।

कहां कितना रहा तापमान

रायपुर- 24.9- 15.0
बिलासपुर- 23.6-12.6

पेंड्रारोड- 21.1-7.4
अंबिकापुर-18.3-8.0

जगदलपुर- 27.3-15.5
दुर्ग-25.0-13.4

राजनांदगांव-24.0-14.0

Home / Raipur / पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर बदला मौसम, अगले 48 घंटों में इन इलाकों में होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.