scriptनिसर्ग तूफान का असर, 5 जून तक बरसते रहेंगे बादल, आज इन इलाकों में होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश | Impact of Nisarga storm rain occur till june 5 today heavy rainfall | Patrika News

निसर्ग तूफान का असर, 5 जून तक बरसते रहेंगे बादल, आज इन इलाकों में होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश

locationरायपुरPublished: Jun 04, 2020 08:14:08 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

निसर्ग तूफान का असर, 5 जून तक बरसते रहेंगे बादल, आज इन इलाकों में होगी गरज -चमक के साथ भारी बारिश

निसर्ग तूफान का असर, 5 जून तक बरसते रहेंगे बादल, आज इन इलाकों में होगी गरज -चमक के साथ भारी बारिश

निसर्ग तूफान का असर, 5 जून तक बरसते रहेंगे बादल, आज इन इलाकों में होगी गरज -चमक के साथ भारी बारिश

रायपुर. चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में 5 जून तक रहेगा। इसी वजह से बुधवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। अधिकतम तापमान में फिर 8 से 10 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 10 डिग्री कम था। सबसे अधिक तापमानतापमान 35.8 दुर्ग में दर्ज किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री कम था।

राजधानी में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई। शाम को भी तेज हवा और गरज चमक होती रही। फिर रात 8 बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई जो देर रात तक रुक-रुक कर होती रही। शहर में बुधवार को 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को यहां बादल छाए रहेंगे। एक दो बार गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार दुकान के असर से गुरुवार, शुक्रवार को प्रदेश में के मध्य और उत्तर पश्चिम के जिलों में कुछ जगह पर चमक और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विज्ञानी एसपी चंद्र ने बताया कि एक द्रोणिका बिहार से झारखंड तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से 5 डिग्री कम रहने की संभावना है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7uad8a

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो