scriptवन नेशन वन कार्ड योजना के कार्डधारियों के लिए जरूरी खबर, अब प्रति व्यक्ति मिलेगा इतना राशन | Important news for card holders of One Nation One Ration Card Scheme | Patrika News

वन नेशन वन कार्ड योजना के कार्डधारियों के लिए जरूरी खबर, अब प्रति व्यक्ति मिलेगा इतना राशन

locationरायपुरPublished: Jul 05, 2021 07:32:32 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

वन नेशन वन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme) नए तकनीकी सिस्टम के साथ शुरू हो गया है। इसमें कार्डधारियों को प्रति व्यक्ति दो किलो चावल का नुकसान हो रहा है। इ

 One Nation One Ration Card Scheme

छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अगस्त से शुरू होने की उम्मीद, ये है देरी की बड़ी वजह

रायपुर. वन नेशन वन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme) नए तकनीकी सिस्टम के साथ शुरू हो गया है। इसमें कार्डधारियों को प्रति व्यक्ति दो किलो चावल का नुकसान हो रहा है। इस तरह पांच व्यक्ति के परिवार को 10 किलो चावल का नुकसान हो रहा है। बीपीएल (BPL) श्रेणी में तीन से पांच लोगों के परिवार में 35 किलो चावल मिलता था। 6 सदस्य से अधिक पर 7 किलो प्रति व्यक्ति चावल मिलता था।
अब सिस्टम में सिर्फ 5 पांच किलो ही प्रति व्यक्ति चावल कर दिया गया है। जिससे एक व्यक्ति को तकरीबन दो किलो चावल का नुकसान हो रहा है। अधिकारी से तकनीकी खराबी बता रहे हैं। हालांकि दुकान संचालकों का कहना है केंद्र सरकार जब भी चावल देती है वह प्रति व्यक्ति पांच किलो ही देने का आदेश देती है। इससे यह सिस्टम लागू हो सकता है।

यह भी पढ़ें: लंबी दूरी का रिजर्वेशन टिकट बेचने रेलवे का ये नया तरीका, यात्रियों की कट रही जेब

आधे अधूरे सिस्टम से शुरू हुई योजना
रविवार तक राजधानी की 80 फीसदी दुकानों में मशीनें इंस्टॉल कर दी गई हैं। लेकिन अभी भी पूरी तरह से खाद्यान्न की चोरी रोक पाने के लिए पूरी तरह से प्रक्रिया नहीं की गई है। अभी तक राशन दुकानों में सिर्फ ई-पॉस मशीन ही दी गई है। अभी तक तौल मशीन नहीं दी गई है। जबकि पूरा वितरण ई-पॉश मशीन और तौल मशीन को ब्लू टूथ से जोडऩा है।

मुफ्त का चावल का निकल रहा है बिल
राज्य व केद्र सरकार द्वारा मुफ्त चावल देने की घोषणा की गई है, लेकिन ई-पॉस मशीन से प्रति कार्डधारी का 1 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिल मशीन जनरेट कर रही है। इसके अलावा पांच किलो केंद्र सरकार से मुफ्त मिलने वाला चावल ऑनलाइन वितरण में दिखाई नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में महंगाई की दोहरी मार: आमदनी रह गई चौथाई, घर का खर्च दोगुना पार

ई-पॉश मशीन की बैट्री कमजोर
दुकानों की जांच में बात सामने आई है कि ई-पॉश मशीन की बैटरी एक घंटे भी नहीं चल पा रही है। जबकि वितरण 6 से 7 घंटे लगातार किया जाना है। इसके अलावा अभी तक सभी कार्डधारियों का कार्ड नंबर भी अपडेट नहीं किया गया है। जिससे बिना वितरण के ही लौटना पड़ रहा है।

इस तरह कम दिख रहा चावल
कार्ड क्रमांक 223875847846 में सदस्यों की संख्या 4 है। जिसमें 35 किलो चावल मिलना चाहिए, लेकिन मशीन में सिर्फ 20 किला चावल ही दिखाई दे रहा है। इसी तरह कार्ड क्रमांक 223879506491 में चार सदस्य होने के बाद भी सिर्फ 20 किलो चावल शो हो रहा है।

यह भी पढ़ें: सुरक्षा के लिहाज से सामान्य आधार कार्ड के बजाय मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करें

प्रभारी खाद्य नियंत्रक संजय दुबे ने कहा, वितरण अभी टेबलेट से ही किया जा रहा है। ई-पॉस ट्रायल पर चावल कम दिख रहा है और भी कई खामियां है। सॉफ्ट वेयर अपडेशन के लिए हैदराबाद भेजा गया है। जल्द ही सब सुधर जाएगा।
छग पीडीएस संघ के अध्यक्ष नरेश बाफना ने कहा, ई-पॉस मशीन लगने के बाद कालाबाजारी की गुंजाइश नही है। सिस्टम बहुत पारदर्शी है। तकनीकी रुप से जो खामियां आ रही है। उन्हें सुधारना चुनौती होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो