रायपुर

बापू की कुटिया में जो संस्था बुजुर्गों की ठीक से देखभाल कर सकेगी उसकी को मिलेगा संचालन जिम्मा

– स्मार्ट सिटी ने बापू की कुटिया के संचालन के लिए बुलाई निविदा
 

रायपुरFeb 17, 2020 / 09:56 pm

santram sahu

बापू की कुटिया में जो संस्था बुजुर्गों की ठीक से देखभाल कर सकेगी उसकी को मिलेगा संचालन जिम्मा,बापू की कुटिया में जो संस्था बुजुर्गों की ठीक से देखभाल कर सकेगी उसकी को मिलेगा संचालन जिम्मा,बापू की कुटिया में जो संस्था बुजुर्गों की ठीक से देखभाल कर सकेगी उसकी को मिलेगा संचालन जिम्मा

सिटी रिपोर्टर, रायपुर.
वरिष्ठ नागरिकों के आमोद-प्रमोद के लिए बनाई गई बापू की कुटिया के बेहतर संचालन के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है। वर्तमान में शहर के 14 स्थानों पर बापू की कुटिया संचालित की जा रही है। शहर के वृद्धजन अपने हम उम्र के साथ बापू की कुटिया में बैठकर अपना मनोरंजन व हास-परिहास कर सकें, इसके लिए स्मार्ट सिटी ने वर्तमान में कई सुविधाएं भी सुलभ कराई हैं। जो संस्था बापू की कुटिया में वृद्धजनों की ठीक से देखभाल कर सकेगी उसी संस्था को ही संचालन का जिम्मा सौंपा जाएगा। निविदा की अंतिम तिथि 27 फ रवरी है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक तकनीकी एसके सुंदरानी के अनुसार शहर में बनी बापू की कुटिया का संचालन बेहतर करने आमंत्रित की गई निविदा में कई शर्तें भी निर्धारित की गई हैं, इसमें कहा गया है कि सुबह एवं शाम के दो घंटे बुजुर्गों के उपयोग के लिए सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा। शर्तों के अनुसार योगा, आर्ट, ड्राइंग, डांस, जुंबा, पेंटिंग आदि क्लासेस, संगोष्ठी, किटी व चिल्ड्रेन पार्टी और सम्मान समारोह का आयोजन बापू की कुटिया के संचालक आयोजन कर्ता से शुल्क लेकर कर सकेंगे। इस कुटिया में डिश कनेक्शन व प्रति दिन दो समाचार पत्रों की उपलब्धता भी संचालक को अनिवार्य रूप से करनी होगी। यह भी इस स्पष्ट किया गया है कि बापू की कुटिया एवं परिसर में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री का बनाया जाना या व्यापार पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। बापू की कुटिया परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेगा। बापू की कुटिया परिसर की सफ ाई, विद्युत व्यवस्था का संपूर्ण दायित्व संचालक का होगा। इस नई व्यवस्था से शहर के वृद्धजन व अन्य आयु वर्ग के लोग भी बापू की कुटिया से जुड़कर इसका महत्व समझ सकेंगे। बापू की कुटिया के संचालन एवं संधारण का कार्य 3 वर्षों के लिए संस्था को दिया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.