scriptजागरूकता: छत्तीसगढ़ी में एएसपी ने ग्रामीणों को बताया ठगी से बचने की तरकीब | In Chhattisgarhi, ASP tells villagers how to avoid fraud | Patrika News

जागरूकता: छत्तीसगढ़ी में एएसपी ने ग्रामीणों को बताया ठगी से बचने की तरकीब

locationरायपुरPublished: Feb 20, 2020 08:59:09 pm

Submitted by:

Dinesh Yadu

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों मेले मढ़ई का माहौल है,साथ ही ग्रामीण अपने धान का पैसा भी मिला है। ऐसे ग्रामीणों पर ठगों की नजर है। मेले में तरह-तरह के लुभावने योजना बताकार पैसे डबल करने के लालच देकर लोगों को ठगते है। ऐसे ठगों और जालसाज लोगों से बचने के लिए धमतरी एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने ग्रामीण लोगो को छत्तीसगढ़ी भाषा मे धोखाधड़ी से बचने जागरूक किया।

In Chhattisgarhi, ASP tells villagers how to avoid fraud

Raipur. In Chhattisgarh, these days there is an atmosphere of fair felling, along with the villagers have got their paddy money. Thugs are eyeing such villagers. In the fair, various types of looting planners cheat people by giving them the greed to double the money. To avoid such thugs and fraudsters, Dhamtari ASP Manisha Thakur Rawate made the villagers aware of the fraud in the Chhattisgarhi language.

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों मेले मढ़ई का माहौल है,साथ ही ग्रामीण अपने धान का पैसा भी मिला है। ऐसे ग्रामीणों पर ठगों की नजर है। मेले में तरह-तरह के लुभावने योजना बताकार पैसे डबल करने के लालच देकर लोगों को ठगते है। ऐसे ठगों और जालसाज लोगों से बचने के लिए धमतरी एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने ग्रामीण लोगो को छत्तीसगढ़ी भाषा मे धोखाधड़ी से बचने जागरूक किया।

बीते कुछ समय से सायबर अपराध ऑनलाइन ठगी समेत अन्य तरह के फ्राड हो रहे है। जिसके ज्यादातर शिकार गाव के भोलेभाले लोग हो जाते है चूंकि अभी मेला मड़ाई का सीजन चल रहा तो पुलिस वहा भी पहुचकर लोगो मे जागरूकता फैला रही क्योकि ऐसे भीड़भाड़ वाले मौकों का अक्सर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग फायदा उठाते है।

बता दे राजिम मे माघी पुन्नी मेले का आयोजन विगत पखवाड़े भर से हो रहा जिसमे बाहर बाहर से लोगो की भीड़ जुट रही है चूंकि इसका एक हिस्सा कुलेश्वर महादेव मंदिर की ओर भी आता है जो कि जिले की करेली बड़ी क्षेत्र में आता है तो आज जिले की एएसपी मनीषा ठाकुर ने वहा पहुच लोगो को धोखाधड़ी मामलों से बचने अजनबी लोगो से सावधान रहने किसी की बातों में न आने संदिग्ध नजर आने पर पुलिस को सूचना देने समेत अन्य तरह की सलाह देकर लोगो को जागरूक किया खासबात एएसपी ने यह सारी बाते ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को छत्तीसगढ़ी में बताई।

ट्रेंडिंग वीडियो