scriptIn greed of cheap cashews, train manager was cheated of 3 lakhs | सस्ते काजू के लालच में ट्रेन मैनेजर के हुई साथ 3 लाख की ठगी, कंपनी के संचालक ने भेजा था फर्जी डिलीवरी ऑर्डर | Patrika News

सस्ते काजू के लालच में ट्रेन मैनेजर के हुई साथ 3 लाख की ठगी, कंपनी के संचालक ने भेजा था फर्जी डिलीवरी ऑर्डर

locationरायपुरPublished: Feb 23, 2023 12:46:52 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

ट्रेन मैनेजर ने चेन्नई की एक कंपनी के संचालक और उनकी पत्नी ने सस्ती कीमत में काजू भेजने का ऑर्डर लिया और तीन लाख रुपए वसूल लिए। इसके बदले में वॉट्सऐप पर फर्जी डिलीवरी ऑर्डर थमा दिया। ट्रेन मैनेजर ट्रांसपोर्ट ऑफिस में काजू लेने पहुंचे, तब ठगी का पता चला। उनकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

kaju.jpg

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक मामला सामने आया है। यहाँ एक ट्रेन मैनेजर के साथ तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ट्रेन मैनेजर न सस्ती कीमत वाले काजू खरीदने के लालच में आकर अपने तीन लाख रूपए गवां दिए। दरअसल ट्रेन मैनेजर ने चेन्नई की एक कंपनी के संचालक और उनकी पत्नी ने सस्ती कीमत में काजू भेजने का ऑर्डर लिया और तीन लाख रुपए वसूल लिए। इसके बदले में वॉट्सऐप पर फर्जी डिलीवरी ऑर्डर थमा दिया। ट्रेन मैनेजर ट्रांसपोर्ट ऑफिस में काजू लेने पहुंचे, तब ठगी का पता चला। उनकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.