रायपुर

आत्महत्या मामले में आजाद चौक टीआई व तत्कालीन सब इंस्पेक्टर को महिला आयोग ने किया तलब

20 प्रकरणों सुनवाई की गई, 6 प्रकरण निराकृत.

रायपुरNov 24, 2021 / 12:00 pm

Dinesh Yadu

आत्महत्या मामले में आजाद चौक टीआई व तत्कालीन सब इंस्पेक्टर को महिला आयोग ने किया तलब

रायपुर . राज्य महिला आयोग में मंगलवार को महिला उत्पीडऩ से संबंधित 20 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इसमें 18 पक्षकार उपस्थित हुए तथा 6 प्रकरण निराकृत किए गए। बाकी मामलों का निराकरण अगली सुनवाई में किया जाएगा। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक एवं सदस्य नीता विश्वकर्मा की उपस्थिति में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए सुनवाई की गई।

अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया आजाद चौक थाना अंतर्गत प्रार्थिया ने आयोग को अपने पुत्र की आत्महत्या की जांच को लेकर आवेदन दिया था, आत्महत्या के पूर्व मृतक द्वारा सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट में अपनी पत्नी के कारण आत्महत्या करना लिखा था। इसकी जांच आजाद चौक थाना पुलिस द्वारा किया जा रहा था। जिसपर पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं है और एफआईआर की कॉपी भी नहीं मिली है।

इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी आजाद चौक और तत्कालीन सब इंस्पेक्टर को आयोग के समक्ष उपस्थित करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Raipur / आत्महत्या मामले में आजाद चौक टीआई व तत्कालीन सब इंस्पेक्टर को महिला आयोग ने किया तलब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.