आयरन स्पंज कारोबारियों पर IT की दबिश, कई ठिकानों पर मारा छापा
Publish: Sep, 11 2018 11:15:15 AM (IST)
रायपुर. रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आयरन स्पंज कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। आज सुबह राजधानी रायपुर समेत छत्तीगसढ़ के कई आयरन स्पंज कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जीके टीएमटी, रियल इस्पात के राजेश अग्रवाल के सिविल लाइन अशोका रतन स्थित कई ठिकानों पर आईटी ने अपनी दबिश दी है। सुनील इस्पात के मालिक के रायपुर, बिलासपुर के ऑफिस एवं फैक्ट्रियों में पुलिस ने मारा छापा। पुलिस ने दफ्तर में लोगों का आना-जाना किया बंद। करीब १०० से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे जांच।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज