रायपुर

कमजोर सिस्टम की वजह से बादल खेल रहे आंख-मिचोली, कुछ दिनों तक एेसा होगा मौसम

प्रदेश के कुछ संभागों के जिलों में हल्की से तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है

रायपुरSep 10, 2018 / 01:30 pm

Deepak Sahu

कमजोर सिस्टम की वजह से बादल खेल रहे आंख-मिचोली, कुछ दिनों तक एेसा होगा मौसम

रायपुर. प्रदेश में रविवार को मानसून कमजोर रहा । आज सुबह से कई क्षेत्रों में धूप व बादल आंख मिचोली खेलते नजर आ रहे हैं । कल रातभर मौसम सामान्य रहने के कारण आज मौसम का मिजाज गरम सा है। रविवार को मानसून राजधानी सहित प्रदेश में कमजोर रहा। इसी वजह से प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में एक-दो स्थानों पर ही हल्की बारिश हुई। राजधानी में दिनभर बादल छाए रहे।

शाम को लोकल सिस्टम की वजह से एक-दो स्थानों पर बौछारें पड़ी। इसके बाद फिर से मौसम हल्का साफ हो गया। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और समीपवर्ती क्षेत्र पर माध्य समुद्र तल से 1.5 से 4.5 किमी ऊंचाई के बीच ऊपरी वायु का एक चक्रवाती घेरा बना है। इस कारण से प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। आगामी दो दिन तक प्रदेश में मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.