scriptबर्फीले तूफान के असर के कारण टूटा 10 सालों का रिकॉर्ड, इन दिन से और बढ़ेगी ठंड | Increasing Cold in the night due to Snow storm in Chhattisgarh | Patrika News

बर्फीले तूफान के असर के कारण टूटा 10 सालों का रिकॉर्ड, इन दिन से और बढ़ेगी ठंड

locationरायपुरPublished: Nov 14, 2018 11:01:15 am

Submitted by:

Deepak Sahu

राजधानी रायपुर में नवम्बर माह में अभी से न्यूनतम तापमान पिछले दस साल के औसत से कम दर्ज किया जा रहा है

CGNews

बर्फीले तूफान के असर के कारण टूटा 10 सालों का रिकॉर्ड, इन दिन से और बढ़ेगी ठंड

रायपुर . राजधानी रायपुर में नवम्बर माह में अभी से न्यूनतम तापमान पिछले दस साल के औसत से कम दर्ज किया जा रहा है। पिछले दस साल में नवम्बर माह का न्यनूतम तापमान 17 से 20 डिग्री के बीच रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल उत्तर-पूर्व से ठंडी हवा आ रही है, क्योंकि वहां बर्फीली तूफान है।
अभी राजधानी में दो-तीन दिन तक इसी तरह ठंड पड़ेगी। इसके बाद तापमान में और कमी आने की संभावना है। हालांकि मंगलवार को सोमवार की तुलना में रात के तापमान में मामूली 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। रात का पारा अभी इसी तरह मामूली कम ज्यादा होता रहेगा।

अंबिकापुर में सबसे कम 12.4 डिग्री : पहाड़ी क्षेत्र अंबिकापुर में प्रदेश का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। यहां 12.4 डिग्री रहा रात का पारा। इसके अलावा जगदलपुर में भी रात का तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया। पहाड़ी और आउटर इलाके में तो अभी से ही कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो गई है। राजधानी में पिछले दो दिन से सुबह और शाम ठीक-ठाक ठंड पड़ रही है।

कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान
रायपुर 16.7
अंबिकापुर 12.4
बिलासपुर 14.0
पेंड्रारोड 13.5
जगदलपुर 12.6

पिछले दस साल में नवम्बर का औसत तापमान (आंकड़े डिग्री सेल्सियस में)
2008 18.1
2009 18.1
2010 20.3
2011 17.3
2012 17.7
2013 17.6
2014 17.7
2015 19.4
2016 16.9
2017 18.8
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो