scriptChhattisgarh: बढ़ती जा रही बिजली आपूर्ति समस्या, इस शहर में 5 लाख लोग हुए प्रभावित | Increasing power supply problem in raipur of chhattisgarh | Patrika News

Chhattisgarh: बढ़ती जा रही बिजली आपूर्ति समस्या, इस शहर में 5 लाख लोग हुए प्रभावित

locationरायपुरPublished: Jun 15, 2019 08:29:47 pm

बिजली कंपनी (CSEB) द्वारा विद्युत लाइनों के रखरखाव व निर्माण कार्य करने की वजह से बिजली बंद (Power Cut) रही। वहीं शाम अंखड़ब ने बिजली व्यवस्था (Power Supply) को बाधित किया।

Chhattisgarh

Chhattisgarh: बढ़ती जा रही बिजली आपूर्ति समस्या, इस शहर में 5 लाख लोग हुए प्रभावित

रायपुर. राजधानी रायपुर (Raipur) में सुबह जहां बिजली कंपनी (CSEB) द्वारा विद्युत लाइनों के रखरखाव व निर्माण कार्य करने की वजह से बिजली बंद (Power Cut) रही। वहीं शाम अंखड़ब ने बिजली व्यवस्था (Power Supply) को बाधित किया। इसके चलते लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि सिटी कंस्ट्रक्शन ने लाइन मेंटनेंस सहित अन्य निर्माण कार्य के लिए 11 केवी हैप्पी ढाबा, दीनदयाल, कारा, रिंग 3 और बोरिया फीडर को सुबह से बंद किया गया था। इसकी वजह से टाटीबंध चौक, अटारी, भारत स्टील गली, जरवाय, तेंदुवा बस्ती, अवध पारा, रावणभाठा, गोपाल नगर, गोकुल नगर, गुलमोहर पार्क क्षेत्र, कृष्णा नगर, राम नगर, बोरिया बस्ती, बजरंग चौक, शाश्वत नगर, अक्षत विहार, संगम पैलेस क्षेत्र, अविवा ग्रीन्स कॉलोनी, दामोदर पार्क, मोती नगर, प्रयाग विहार, यश विहार के मार्ट, ब्रिज धाम, हनुमान नगर, गोदवारी नगर, बोरिया नई बस्ती व आसपास क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रही। इसके अलावा भी कई क्षेत्रों में लाइन आती जाती रही।

बार बार एक ही क्षेत्र में मेंटेनेंस, गुणवत्ता नदारत
जानकारी के मुताबिक सिटी कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा बार बार एक ही क्षेत्र में मेंटेनेंस के लिए लाइन बाधित किया जा रहा है। एक ही क्षेत्र में विभाग द्वारा कंस्ट्रक्शन के नाम पर कई बार बिजली बंद किया जा रहा है। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन कार्य में अधिकारियों के नदारत होने होने की बात भी सामने आते रही है। इसके बावजूद प्रबंधन इसे लेकर गंभीर नहीं है।


सिटी कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा लाइन व उपकरणों के सुधार और निर्माण कार्य की जानकारी देने के बाद हमें उस क्षेत्रों में मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ती है। कार्य पूर्ण होने के बाद फिर बहाल कर दिया जाता है। एक ही स्थानों में बार बार मेंटेनेंस कार्य का मतलब इन क्षेत्रों में समस्या के हिसाब से अलग अलग कार्य के लिए बंद किया गया है।
अरविंद निगम, ईई, नगर संभाग उत्तर

11 केवी लाइन और ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत करने के लिए शहर के दक्षिण क्षेत्र के बोरिया फीडर में सुबह से 12 बजे तक बिजली बंद रही।

पीके कोमजवार, ईई, नगर संभाग दक्षिण
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो