scriptIndia Won by 8 wicket: भारत ने 8 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, वनडे सीरीज पर किया कब्जा | Patrika News

India Won by 8 wicket: भारत ने 8 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, वनडे सीरीज पर किया कब्जा

locationरायपुरPublished: Jan 21, 2023 06:36:22 pm

Submitted by:

CG Desk

IND Vs NZ 2nd ODI, India Won by 8 wickets: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है

India beat New Zealand by 8 wickets

IND Vs NZ 2nd ODI: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम ने लगातार तीसरी सीरीज में जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 108 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों हरा दिया। दूसरे मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।

भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवियों ने टेके घुटने
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड भारतीय गेंदबाजों के सामने मुश्किल में फंसती हुई नजर आई। शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को बोल्ड कर दिया। इस समय तक न्यूजीलैंड का खाता भी नहीं खुला था। न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 108 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 27 और पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

https://twitter.com/ShubmanGill?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो