scriptCDS Bipin Rawat : हेलीकॉप्टर हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन | India's first CDS General Bipin Rawat died in a helicopter crash | Patrika News

CDS Bipin Rawat : हेलीकॉप्टर हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन

locationरायपुरPublished: Dec 08, 2021 10:18:13 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास क्रैश हुआ एमआई-17 चॉपर
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम ने जताया शोक

CDS Bipin Rawat : हेलीकॉप्टर हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन

CDS Bipin Rawat : हेलीकॉप्टर हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन

रायपुर. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की हेलीकॉप्टर हादसे में निधन पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आदि ने शोक जताया है।

छत्तीसगढ़ का अनोखा बैंगन, जो 2 फीट तक लंबा
बता दें कि भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा- ‘गहरे अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है, अभी पता चला है कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और विमान में सवार अन्य 11 लोगों की इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मौत हो गई।’ सीडीएस जनरल रावत डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन में व्याख्यान देने जा रहे थे।
ये भी पढ़ें…ममता बनर्जी और मायावती हैं भाजपा की बी टीम, यूपी में केवल कांग्रेस : भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी सहित सहयात्री के रूप में सवार हमारी सेना के जवान, उनकी धर्मपत्नी, पायलट एवं अन्य सहायकों के निधन की सूचना बेहद पीड़ादायक हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति दें। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बेहद मुश्किल और दुखद समय! इस समय पूरा देश गमगीन है। इस कठिन समय में हम सब एक दूसरे का संबल बनें।
ये भी पढ़ें…कोडार में इको पर्यटन केंद्र, सैलानियों के लिए बोटिंग व टेंटिंग फैसिलिटी भी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया- हृदय विदारक, स्तब्ध कर देने वाली खबर! पूरा देश गमगीन है। मां भारती के सच्चे सपूतों का योगदान राष्ट्र सदैव याद रखेगा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत, केंद्रीय मंत्री व सरगुजा से लोकसभा सांसद रेणुका सिंह, बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने सीडीसी जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…UP चुनाव के लिए Priyanka Gandhi का महिला कार्ड, CM भूपेश बघेल ने बताया ऐतिहासिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो