scriptMumbai की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दे, 10 ट्रेनें हुई लेट, बदला रुट और समय | Indian railway: 10 train affected of Mumbai Howrah route | Patrika News

Mumbai की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दे, 10 ट्रेनें हुई लेट, बदला रुट और समय

locationरायपुरPublished: Jul 06, 2019 09:41:12 pm

Submitted by:

CG Desk

* रेल यात्री (Indian railway) हलाकान, चार दिन बाद अब पटरी पर लौट रही हैं मुंबई(Mumbai Hawra train route) रूट की ट्रेनें वही रायपुर जंक्शन (raipur Junction) की 10 ट्रेनें लेटे चल रहीं है .
* तीन हजार से अधिक (Reservation ticket cancel) रिजर्वेशन टिकट कैंसिल, चार दिन बाद अब पटरी पर लौट रही हैं मुंबई (Mumbai route) रूट की ट्रेनें .

station

Mumbai की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दे, 10 ट्रेनें हुई लेट, बदला रुट और समय

रायपुर। रेल परिचालन (Indian Railway) बुरी तरह से प्रभावित है। यात्री हलाकान हैं। रायपुर जंक्शन (Raipur Junction) आने और जाने वाली करीब दर्जनभर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटो लेट चल रही हैं। चार दिनों से हावड़ा-मुंबई (Mumbai-Hawra Route) रूट की ट्रेनें प्रभावित थी, जो अब पटरी पर वापस लौट रही हैं। इस दौरान तीन हजार से अधिक काउंटर और ई-टिकट (E- ticket) कैंसिल हुआ है।
दूसरी तरफ खडग़पुर सेक्शन में भी शनिवार को ब्लाक शुरू हो गया। इससे कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। मुंबई में भारी बारिश (Rainy) के कारण हावड़ा और मुंबई रूट के यात्रियों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। एक गाड़ी 6 जुलाई को भी कैंसिल रही। वहीं इन दोनों बड़े शहरों के लिए आने-जाने वाली हावड़ा-मुंबई मेल (Hawra Mumbai mail) और मुंबई-हावड़ा मेल तीन से चार घंटे देरी से चल रही हैं।
यात्रियों को प्लेटफार्म एक और पांच पर काफी देर का तक इंतजार करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर खडग़पुर रेल मंडल में पुराने ब्रिज का गर्डर चढ़ाने के लिए 10 घंटे का ब्लाक रहा। इस रेल लाइन (IRCTC) से आने वाली कई ट्रेनों का परिचालन गड़बड़ाया रहा। रास्ते में कई ट्रेनों को रोक कर तो कुछ गाडिय़ों को देरी से रवाना किया गया। इस वजह से रायपुर आते-आते ये ट्रेनें काफी विलंब से पहुंचीं।
station

पूछताछ काउंटर में लगी रही भीड़
स्टेशन के मुख्य पूछताछ काउंटर (railway inquiry) में यात्रियों की भीड़ रही। पहले से पहुंच चुके यात्री लगातार एनाउंसमेंट और पूछताछ काउंटर के माध्यम से दोनों दिशाओं की तरफ से आने वाली गाडिय़ों की जानकारी लेते रहे। इधर मुख्य आरक्षण केंद्र (reservation counter) के अधिकारी शरद जोशी ने बताया कि इस समय सबसे अधिक ई-टिकट (E – Ticket) ही बन रही है। काउंटर टिकट कम बनने के कारण टिकट कैंसिलेशन का पूरा आंकड़ा सामने नहीं आया है। मुंबई और हावड़ा रूट की सौ में से 40 टिकट ही बन रहे हैं।

जो रूट प्रभावित नहीं, वहां भी थम रहे पहिए
रेले स्टेशन (Railway station) के परिचालन विभाग के अनुसार जो रेल लाइन प्रभावित नहीं है, उन दिशाओं की गाडिय़ां समय पर नहीं आ रही है। नईदिल्ली (New Delhi) से आने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस 7.20 घंटे, हावड़ा-मुंबई मेल 5 घंटे, आजादहिंद तीन घंटे, सारनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे, हावड़ा-हापा एक्सप्रेस 2.30 घंटे, हावड़ा-एलटीटी 3 घंटे, अहमदाबाद एक्सप्रेस 2.20 घंटे, बरौनी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रायपुर जंक्शन पहुंचीं। 7 जुलाई को पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस आसनसोल जंक्शन-जयचंडी पहाड़ जंक्शन-चांडिल जंक्शन-टाटानगर के रास्ते चलेगी

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो