scriptअगर करते है रेल में सफर तो आपके लिए जरुरी सुचना – 20 नवम्बर तक ये सभी ट्रेनें रहेंगे रद्द | Indian Railway: Name of train will remain cancelled till 20 Nov | Patrika News

अगर करते है रेल में सफर तो आपके लिए जरुरी सुचना – 20 नवम्बर तक ये सभी ट्रेनें रहेंगे रद्द

locationरायपुरPublished: Nov 18, 2019 09:56:13 pm

Submitted by:

CG Desk

सबवे निर्माण के कारण प्रभावित रहेंगे कई ट्रैन।

अगर करते है रेल में सफर तो आपके लिए जरुरी सुचना - 20 नवम्बर तक ये सभी ट्रेनें रहेंगे रद्द

अगर करते है रेल में सफर तो आपके लिए जरुरी सुचना – 20 नवम्बर तक ये सभी ट्रेनें रहेंगे रद्द

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक में लोगों के सुरक्षित आवागमन सुविधा हेतु सीमित ऊंचाई सबवे (अंडरब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है। उक्त फाटक पर चरणबद्ध तरीके से ब्लाॅक लेकर बाक्सों को स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। अंतिम चरण के कार्य को पूरा करने हेतु कल दिनांक 19 नवम्बर 2019 को ब्लाॅक लिया गया है। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाडियां:-

1. दिनांक 19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2. दिनांक 20 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।

4. दिनांक 20 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।

5. दिनांक 19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
6. दिनांक 19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

7. दिनांक 19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

8. दिनांक 19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी।
9. दिनांक 20 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

10. दिनांक 19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।

11. दिनांक 19 एवं 20 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 68736/68735 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
12. दिनांक 19 एवं 20 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 02410/02409 रायगढ-संबलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13. दिनांक 19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 08760/08761 रायपुर-रायगढ-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां –

1. दिनांक 19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में गाडी संख्या 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा पैसेंजर झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।
2. दिनांक 18 नवम्बर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी़ संख्या 12410 निजामुद्दीन-रायगढ गोंडवाना एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा दिनांक 20 नवम्बर को रायुपर से निजामुद््दीन के लिये गाडी संख्या 12409 बनकर रवाना होगी। इसप्रकार गाडी संख्या 12410 निजामुद्दीन-रायगढ, दिनांक 19 नवम्बर को रायपुर-रायगढ के मध्य रद्द रहेगी तथा गाडी संख्या 12409 रायगढ- निजामुद््दीन, दिनांक 20 नवम्बर को रायगढ-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
3. दिनांक 19 नवम्बर को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी़ संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ जनशताब्दी एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा दिनांक 20 नवम्बर को रायुपर से गोंदिया के लिये गाडी संख्या 12069 बनकर रवाना होगी। इसप्रकार गाडी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ, दिनांक 19 नवम्बर को रायपुर-रायगढ के मध्य रद्द रहेगी तथा गाडी संख्या 12069 रायगढ-गोंदिया, दिनांक 20 नवम्बर को रायगढ-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
4. दिनांक 19 नवम्बर 2019 को गाडी संख्या 18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी तथा गेवरारोड-बिलासुपर के मध्य रद्द रहेगी।


देरी से रवाना होने वाली गाडियां –

1. दिनांक 18 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी।
2. दिनांक 18 नवम्बर 2019 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस 05 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।

3. दिनांक 18 नवम्बर 2019 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावडा मेल 04 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
4. दिनांक 18 नवम्बर 2019 को हबीबगंज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 01661 हबीबगंज-पुरी स्पेशल 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

5. दिनांक 18 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

Click & Read More Chhattisgarh News.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो