scriptIndian Railway News: रेल यात्रियों की बढ़ी समस्या, दिवाली और छठ पूजा के लिए अभी से स्पेशल ट्रेनें फुल | Indian Railway News: Trains are now full for Deepawali and Chhath puja | Patrika News
रायपुर

Indian Railway News: रेल यात्रियों की बढ़ी समस्या, दिवाली और छठ पूजा के लिए अभी से स्पेशल ट्रेनें फुल

Indian Railway News: रेलवे में इस समय पीक यात्री सीजन चल रहा है। कोरोनाकाल के जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, वह सभी वेटिंग सूची के दायरे में आ चुकी हैं।

रायपुरOct 20, 2021 / 10:53 am

Ashish Gupta

RTPCR Test At Railway Station Corona Spreader Railway Passengers

RTPCR Test At Railway Station Corona Spreader Railway Passengers

रायपुर. Indian Railway News: रेलवे में इस समय पीक यात्री सीजन चल रहा है। कोरोनाकाल के जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, वह सभी वेटिंग सूची के दायरे में आ चुकी हैं। रेलवे प्रशासन लगातार अतिरिक्त कोच लगाकर वेटिंग सूची को कम करने की दिशा में आगे बढ़ा है, परंतु दिवाली त्योहार (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) उत्सव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे, वेटिंग सूची दोगुना की रफ्तार से बढ़ रही हैं। रायपुर जंक्शन से होकर चलने वाली हावड़ा-मुंबई रूट की ट्रेनें त्योहार के समय वेटिंग 150 के पार पहुंच गई हैं।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी और प्रकरण कम होने के साथ ही आवाजाही पहले जैसी बढ़ी है, परंतु वेटिंग टिकट में सफर पर अभी भी पाबंदी है, इसलिए यात्रियों को तब अधिक दिक्कतें होती हैं, जब उनका रिजर्वेशन टिकट कंफर्म नहीं होता है। ऐसी स्थितियां बन रही हैं।
रेलवे के मुख्य टिकट आरक्षण केंद्र के रिजर्वेशन आंकड़े बताते हैं कि इस समय 3 से 4 हजार टिकट रोज दिवाली पर्व के 5 दिन पहले से और आगे छठ पूजा के पांच दिन आगे तक यूपी और बिहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में सबसे अधिक वेटिंग पहुंच रही है। हालांकि सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा मुहैया कराई गई है, परंतु वह कम पड़ रहे हैं।

केवल 20 से 30 वेटिंग ही हो रहे कंफर्म
इस समय रायपुर जंक्शन से होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से फुल चल रही हैं। स्थिति ये है कि वेटिंग मुश्किल से 20 से 30 रिजर्वेशन वाले टिकट ही कंफर्म हो पा रहे हैं। क्योंकि रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या तेजी बढ़ी है, परंतु टिकट कैंसिलेशन की संख्या बहुत कम है। दुर्ग-छपरा और गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन चल रही है। इसके बावजूद इन दोनों ट्रेनों में इस पूरे सप्ताह वेटिंग 100 के करीब बनी हुई है।

दुर्ग-छपरा ट्रेन के कोचों में संशोधन
दुर्ग से छपरा के बीच चल रही सारनाथ स्पेशल ट्रेन के कोचों में रेलवे संशोधन किया है। 27 नवंबर से छपरा से ओर 28 नवंबर से दुर्ग से इस ट्रेन में 3 सामान्य श्रेणी, 6 स्लीपर, 6 एसी थर्ड, 2 एसी सेकंड और फस्र्ट एसी सह एसी सेकंड सहित 20 कोच के साथ चलेगी। जनरेटर कार एक होगा।

Home / Raipur / Indian Railway News: रेल यात्रियों की बढ़ी समस्या, दिवाली और छठ पूजा के लिए अभी से स्पेशल ट्रेनें फुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो