रायपुरPublished: Feb 11, 2023 12:39:27 pm
Sakshi Dewangan
Indian Railway: ब्लाक के कारण रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर जैसे शहरों के बीच चलने वाली 8 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई थी। उन सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से हजारों यात्रियों ने राहत की सांस ली।
Indian Railway: रायपुर. स्टेशन के करीब ब्लॉक का असर दूसरे दिन शुक्रवार को भी रहा। लंबी दूरी की 10 से 12 ट्रेनें 3 से 4 घंटे देरी से रायपुर आईं। क्योंकि इन ट्रेनों को री-शेड्यूल कर दिया गया था। इससे यात्रियों को स्टेशन में काफी इंतजार करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ गुढ़ियारी से फाफाडीह रेलवे फाटक तक नई रेल लाइन का काम तेजी से चला। रेलवे के इस ब्लाक से रेल पटरी के नीचे 12 मीटर लंबाई में 8 बॉक्स लगाकर अंडरब्रिज बनाया जा रहा है। इसके लिए बुधवार को बड़ा ब्लाक लिया गया था। रेल अफसरों के अनुसार अंडरब्रिज बन जाने से लोग एक्सप्रेस-वे सड़क से सीधे गुढ़ियारी साइड के प्लेटफार्म की तरफ लोग आसानी से आ-जा सकेंगे। अंडरब्रिज के नीचे बॉक्स लगाने का काम पूरा हो गया है। इसके लिए 8 घंटे का ब्लाक लेना पड़ा। सुबह 6 बजे के बाद रेल यातायात बहाल हुआ। इसलिए भोपाल से चलकर अमरकंटक एक्सप्रेस 10 बजे आई। परिवर्तित की गई ट्रेनें भी मुख्य रेल लाइन से ही चलाई गईं।