Indian Railways News: रेलवे ने 30 दिसंबर तक रद्द की ये ट्रेनें, चेक कर लें गाड़ी नंबर लिस्ट ताकि न हो कोई परेशानी
रायपुरPublished: Dec 22, 2021 02:33:41 pm
Indian Railways News: ऐन क्रिसमस पर्व और नए साल के शुरुआत से पहले रेलवे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है। इससे मुख्य रेल लाइन हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली 32 एक्सप्रेस के अलावा 4 पैसेंजर ट्रेनों के पहिए दो से तीन दिनों के लिए थम जाएंगे।


Indian Railways News: रेलवे ने 30 दिसंबर तक रद्द कीं ये ट्रेनें, चेक कर लें गाड़ी नंबर लिस्ट ताकि न हो कोई परेशानी
रायपुर. Indian Railways News: ऐन क्रिसमस पर्व और नए साल के शुरुआत से पहले रेलवे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है। इससे मुख्य रेल लाइन हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली 32 एक्सप्रेस के अलावा 4 पैसेंजर ट्रेनों के पहिए दो से तीन दिनों के लिए थम जाएंगे। इतनी संख्या में ट्रेनों के कैंसिल करने की तारीखों का ऐलान होने से हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी। 24 से 30 दिसंबर तक ब्लॉक रहेगा। यानि 24 से 30 दिसंबर तक अलग-अलग तारीख में तीन दर्जन ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें पुरीधाम, शिरडी और कामाख्या देवी का दर्शन कराने वाली पांच ट्रेनें शामिल हैं, जो रद्द होने जा रही हैं।