scriptइंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति बने डॉ एसएस सेंगर | Indira Gandhi Agricultural University new Vice-Chancellor Dr. SS Senger | Patrika News

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति बने डॉ एसएस सेंगर

locationरायपुरPublished: Oct 31, 2021 12:58:20 pm

Submitted by:

CG Desk

– कुलपति डॉ पाटिल का कार्यकाल 1 नवंबर तक- 2 नवंबर को डॉ सेंगर सम्हालेंगे प्रभार

IGKV

4 दिवसीय कृषि विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 8 फरवरी से

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्ववद्यिालय के कुलपति डॉ (कर्नल) एस के पाटिल का कार्यकाल 1 नवंबर को पूरा होने वाला है। डॉ पाटिल का कार्यकाल खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति निदेशक शिक्षण डॉ एसएस सेंगर को राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने बनाया है। राज्यपाल के के अगले निर्देश तक डॉ सेंगर कुलपति का पदभार सम्हालेंगे।

आपको बता दे कि पत्रिका ने सबसे पहले अपने पाठको को बताया, था, कि 1 नवंबर के बाद इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिलेगा। राजभवन से जारी आदेश ने शनिवार को पत्रिका की खबर पर मोहर लगा दी है।

चार आवेदन कृषि विश्वविद्यालय से, एक बाहर से
कृषि विश्वविद्यालय के जानकारों के अनुसार कुलपति की बनने के रेस में पांच लोगों के आवेदन अब तक राजपाल भवन पहुंचे है। इनमें से पांच आवेदन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पदस्थ शिक्षाविदों का और एक आवेदन महात्मा गांधी उद्यानिकी व वानिकी विश्वविद्यालय में पदस्थ शिक्षाविद का है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो