रायपुरPublished: Dec 04, 2022 08:35:01 pm
CG Desk
- बुजुर्गजन, दिव्यांगजन एवं उभयलिंगी समुदाय के लिए हेल्पलाइन सेंटर का लोकार्पण भी हुआ।
रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जोरा में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया थे। अध्यक्षता समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने की। समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए 8 विभिन्न श्रेणियों में दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए और 20 दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक कृत्रिम बायोनिक हाथ, कृत्रिम पैर निःशुल्क प्रदान किए गए। निःशक्तजन के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वाेत्तम जिला श्रेणी में दुर्ग जिले को राज्य स्तरीय पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।