Indra Priyadarshini Scam : अनुपस्थित आरोपियों पर HC सख्त, बेल याचिका होगी खारिज, 12 साल से गायब हैं 15 आरोपी
रायपुरPublished: Aug 27, 2023 12:41:11 pm
Indra Priyadarshini Bank Scam : प्रदेश के बहुचर्चित इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले में शामिल आरोपियों के 15 सितंबर को उपस्थित नहीं होने पर उनकी जमानत खारिज होगी।


Indra Priyadarshini Bank Scam : अनुपस्थित आरोपियों पर HC सख्त, बेल याचिका होगी खारिज 12 साल से गायब हैं 15 आरोपी
रायपुर. प्रदेश के बहुचर्चित इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले में शामिल आरोपियों के 15 सितंबर को उपस्थित नहीं होने पर उनकी जमानत खारिज होगी। सीजेएम भूपेश कुमार बसंत की अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई। इस दौरान 12 आरोपियों में केवल उमेश सिन्हा और सुलोचना आडिल उपस्थित हुई।