scriptउद्योगपति प्रवीण सोमानी को 300 घंटे बाद किडनैपर्स से छुड़ा लिया गया, आधी रात को लेकर पहुंचे रायपुर | Industrialist Praveen Somani Rescued, reached raipur at midnight | Patrika News
रायपुर

उद्योगपति प्रवीण सोमानी को 300 घंटे बाद किडनैपर्स से छुड़ा लिया गया, आधी रात को लेकर पहुंचे रायपुर

बिहार के चंदन गिरोह ने 8 जनवरी को किया था अपहरण
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने दी जानकारी
दो किडनैपर गिरफ्तार, चंदन गिरोह का सरगना फरार

रायपुरJan 23, 2020 / 02:41 am

Anupam Rajvaidya

उद्योगपति प्रवीण सोमानी को 300 घंटे बाद किडनैपर्स से छुड़ा लिया गया, आधी रात को लेकर पहुंचे रायपुर

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उद्योगपति प्रवीण सोमानी व पुलिस के आला अधिकारी

उद्योगपति प्रवीण सोमानी को नहीं, बिहार गैंग करने वाला था स्टील बिजनेसमैन को किडनैप
रायपुर के उद्योगपति प्रवीण सोमानी को उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से बरामद किया गया। रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रवीण की रिहाई के लिए ऑपरेशन चलाया। आखिरकार अपहरण के 15 दिनों बाद रायपुर पुलिस को प्रवीण सोमानी को छुड़ाने में सफलता मिली। रायपुर पुलिस ने बिहार गैंग के दो सदस्यों को भी धर दबोचा है। चंदन गिरोह का सरगना पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
नक्सल प्रभावित बस्तर में शुरू हुआ अब तक सबसे बड़ा अभियान
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने राजधानी में बुधवार की आधी रात को मीडिया को उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरण कांड की सिलसिलेवार पूरी जानकारी दी। इस मौके पर रायपुर एसएसपी आरिफ शेख समेत आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
[typography_font:14pt;” >रायपुर. उद्योगपति प्रवीण सोमानी को रायपुर पुलिस ने आखिरकार अपहरण के करीब 300 घंटे बाद 22 जनवरी को छुड़ा लिया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके से 8 जनवरी को बिहार के चंदन गैंग ने प्रवीण सोमानी को अगवा कर लिया था। रायपुर पुलिस उद्योगपति सोमानी को लेकर 22 जनवरी की आधी रात को विमान से रायपुर पहुंची। प्रवीण के यहां पहुंचने पर परिजनों समेत सभी ने राहत की सांस ली।
घनघोर नक्सली इलाके में शांति के लिए दौड़ेगे देश-विदेश के नामी धावक

Home / Raipur / उद्योगपति प्रवीण सोमानी को 300 घंटे बाद किडनैपर्स से छुड़ा लिया गया, आधी रात को लेकर पहुंचे रायपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो